News Room Post

राफेल से खौफ में दुश्मन, अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के साथ ही दिल्ली-अयोध्या को भी बम से उड़ाने की मिली धमकी

Rafale And Ayodhya

नई दिल्ली। राफेल का भारत आना दुश्मन देशों को रास नहीं आ रहा है। भारत की बढ़ती ताकत से उनके होश उड़े हुए हैं। ऐसे में पंजाब के अंबाला एयरफोर्स, जहां राफेल जहां तैनात किया गया है,  उसे बम से उड़ाने को लेकर एक धमकी भरा पत्र (Letter) मिला है। पत्र में 15, 17, 21, 25 और 29 अगस्त को 12 बम धमाके करके पहले दिल्ली, फिर अयोध्या, इसके बाद अंबाला एयरफोर्स स्टेशन और अंत में पंजाब को उड़ाने की धमकी दी गई है।

अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारियों को मिले इस पत्र में लिखा है कि ‘इस साजिश में 15 लोग शामिल हैं, जिसका मास्टरमाइंड जालंधर रामामंडी निवासी राजेश वैश्य को बताया गया है। पत्र में जिस मोबाइल नंबर का जिक्र किया है, वो बंद है। पत्र में लिखा है कि पाकिस्तान की तरफ से 25 करोड़ रुपये आए हैं। भेजने वाले ने खुद की पहचान जासूस मोनिका बताई है। पत्र में लिखा है कि दूसरा आतंकवादी शुभम है। ये बिलासपुर का रहने वाला है। इसकी कपड़े की दुकान है और मोबाइल नंबर भी है। ये सब मिले हुए हैं। बाकी लोगों के बारे में जानकारी मिली तो वो आपको भेज दूंगी।

पत्र लिखी धमकी के आधार पर खुफिया एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। पत्र में ये भी लिखा है कि ‘मैं ये लेटर सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ को भी भेज रही हूं। क्योंकि पुलिस के कुछ बड़े अधिकारी भी इसमें मिले हुए हैं। इन्होंने मुझे पकड़ लिया था और मैं वहां से भाग आई, इस दौरान काफी चोट लगी, इसलिए उल्टे हाथ से लिख रही हूं। अपने देश को बचाने के लिए मैं अपनी जान भी दे सकती हूं। प्लीज सर, आपसे विनती है कि आप इन सबको पकड़ लो, नहीं तो बम लगा देंगे, जय हिंद सर, जय भारत।’

पत्र में कुछ लोगों के नाम भी लिखे गए हैं जिनको लेकर कहा गया है कि वो इस काम में शामिल हैं। पत्र लिखने वाले ने दावा किया है कि बबलू कुमार आर्मी से रिटायर है। दूसरा जय है, ये भी आर्मी से है। तीसरे मनीष जाट और एक प्रवीण आर्मी में है, उनका मोबाइल नंबर भी है। ये लोग मिलकर अपने काम में लगे हैं।

फिलहाल शुरुआती जांच में हरियाणा पुलिस को ये पत्र किसी की शरारत लग रही है। जिसमें दिए गए मोबाइल नंबर किसी दुकानदार के हैं। इनमें से एक व्यक्ति यमुनानगर में दुकान करता है। फिर भी पुलिस अपने स्तर पर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Exit mobile version