News Room Post

Delhi Murder: दिल्ली की सुंदर नगरी में मनीष नाम के युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, दूसरे समुदाय के 3 आरोपी गिरफ्तार

stabbing

नई दिल्ली। देश की राजधानी में शनिवार शाम एक और कत्ल की वारदात हुई। पुलिस के मुताबिक आलम, बिलाल और फैजान नाम के तीन युवाओं ने उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी में मनीष नाम के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि इनके बीच रंजिश थी। हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना शाम करीब पौने 8 बजे हुई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें तीन लोग मनीष को एक गली में घेर लेते हैं। पहले कुछ कहासुनी होती है। उसके बाद मनीष पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए जाते है।

सीसीटीवी फुटेज से ये भी पता चलता है कि वारदात के दौरान वहां कुछ लोग मौजूद थे। एक व्यक्ति तो पास ही कुर्सी पर बैठा दिख रहा है। इसके अलावा कुछ लोग गली से आते-जाते भी दिखते हैं, लेकिन उनमें से कोई भी मनीष को बचाने के लिए आगे नहीं आता है। पुलिस का कहना है कि पहले भी मनीष पर यहां हमला हुआ था। उस घटना के आरोपी मोहसिन और कासिम जेल में हैं। पुलिस तफ्तीश कर रही है कि कहीं उस घटना और मौजूदा घटना में कोई संपर्क है या नहीं। साथ ही दोनों पक्षों के बीच रंजिश की वजह का भी पता किया जा रहा है।

घटना के बाद इलाके में काफी तनाव भी फैल गया। लोग इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क पर उतरे। हालात को देखते हुए बड़ी तादाद में पुलिसबल को तैनात किया गया। खुद उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी संजय सेन भी देर रात तक मौके पर डटे रहे। बता दें कि सुंदर नगरी का इलाका नंद नगरी से सटा हुआ है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सीलमपुर और जाफराबाद भी आते हैं। सीएए कानून के दौरान दिल्ली के इस इलाके में काफी विरोध प्रदर्शन भी हुए थे।

Exit mobile version