News Room Post

3 Storey Building Collapsed In Meerut : मेरठ में गिरा तीन मंजिला मकान, मलबे में कई लोग दबे, सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया घटना का संज्ञान

नई दिल्ली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां लोहिया नगर थाना क्षेत्र स्थित जाकिर कालोनी में तीन मंजिला एक मकान भरभराकर गिर पड़ा है। मलबे में 10 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया है। मेरठ के सीएमओ के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सीएम ने आला अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने को भी कहा है। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

पुलिस के मुताबिक यह घटना जाकिर कालोनी की गली नम्बर 8 की है। यहां निम्मो गाजी का मकान अचानक जमींदोज हो गया। बताया जा रहा है कि मकान पुराना था और पिछले दो दिनों से हुई भारी बारिश के चलते यह गिर गया। स्थानीय लोगों के अनुसार जो मकान गिरा है उसमें नीचे डेयरी चलती थी। इसलिए ऐसी आशंका है कि मलबे में कुछ पशु भी दबे हो सकते हैं। बूंदा-बांदी और तंग गलियों की वजह से मलबा हटाने के लिए बुलडोजर और अन्य बड़ी मशीन घटनास्थल तक नहीं पहुंच पा रही है जिसके चलते राहत कार्य में दिक्कत आ रही है। अंधेरा होने के चलते भी बचाव कार्य में खलल पड़ रहा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी गई है। जल्द ही ये दोनों टीमें भी मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभालेंगी। खबर लिखे जाने तक इस घटना में घायलों या मृतकों की संख्या का पता नहीं चल सका है। मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी विपिन टाडा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह घटनास्थल पर मौजूद हैं।

Exit mobile version