नई दिल्ली। हमारे देश में कई ऐसी चीजें हुई हैं जिसे हमेशा हर कोई याद रखेगा। इन्हीं में से एक दिन 22 मार्च का दिन। जी हां आज से तीन साल पहले आज ही के दिन जनता कर्फ्यू का सामना करना पड़ा था। इस दिन ने हर किसी को अपने घर पर बंद रहने के लिए मजबूर कर दिया था। इसका कारण हैं कोरोना, जी हां कोरोना महामारी की वजह से पीएम मोदी ने आज से ठीक तीन साल पहले यानी 20 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू का एलान किया था। इसकी वजह से सारे स्कूल, दुकान, ऑफिस, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, गाड़ियां सब कुछ बंद हो गई थी। सबकी जिंदगी रुक सी गई थी। हर किसी ने अपने जीवन नें आशा खो दी थी कि उनकी जिंदगी पहले जैसी हो पाएगी या नहीं फिर से उसी तरह जिंदगी जीएंगे या नहीं।
जनता कर्फ्यू
साल 2020 में जब कोरोना के मामले आए तब किसी को नहीं पता था कि यह महामारी इतना विकराल रूप ले लेगी और इस कारण हर किसी को अपने-अपने घरों में कैद होना पड़ेगा। यह वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता था इस बीमारी ने ना जाने कितनों को अपनों से अलग कर दिया था, इस कोरोना ने ना जाने कितनों के सपनों में पानी फेर दिया था। इस दौरान पीएम मोदी ने कई बार देश को संबोधन देकर उन्हें हौसला रखने को बताया। साथ ही इस बीमारी से कैसे लड़े इसका तरीका भी बताया। इसी दौरान पीएम ने देशवासियों से शाम 5 बजकर 5 मिनट पर जाकर थालियां बजाने को भी कहा था। मोदी के इस आदेश को कई लोगों ने माना भी था। जनता कर्फ्यू के तीन साल पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं चलिए देखते हैं-
शर्मा जी ने एक वीडियो साझा कर लिखा जनता कर्फ्यू को अब 3 साल हो गए हैं-
It’s 3 years now to #JanataCurfew .. One call from our beloved @PMOIndia @narendramodi ji made the nation stay home. #India is the first and best country to contains #Chinavirus #coronavirus #COVID19 very effectively. #ModiHaiTohMumkinHai India is the best country in the planet… pic.twitter.com/spcpSnSfPz
— SarmaG (@sarmabjp) March 22, 2023
राजेश नाम के यूजर ने एक फोटो साझा कर लिखा इस दिन, उस वर्ष। 22 मार्च जनता कर्फ्यू। अस्तित्व के लिए एक राष्ट्र की लड़ाई-
This day, that year. 22nd March Janata curfew. A nation’s fight for survival pic.twitter.com/0mD08LvN29
— Rajesh S (@srajesh_off) March 22, 2023
प्रवीनचंद्र सेठ नाम के यूजर ने भी जनता कर्फ्यू के तीन साल होने पर इस दिन को किया याद-
@UN,@PMOIndia,@MoHFW_INDIA,#Coronapandemic
forgotten date
22 MARCH 2020, @narendramodi_in,s,
for vision of
JANATA CURFEW,
only helped for a corona break chain,saved cores of citizen’s life,
& we do have a sympathy for all those who died during this corona pandemic period, pic.twitter.com/gtyXPCbwh2— pravinchandra sheth (@sheth_pravin) March 22, 2023
SNAP नाम के यूजर ने भी लिखा आज जनता कर्फ्यू को तीन साल हो गए-
Janata Curfew 3 year anniversary lesssgoooooo https://t.co/6GSVQ4dq3K
— Snap (@ObsessionSnap) March 22, 2023
अविका शाह ने लिखा श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना वॉरियर्स का अभिवादन, २२ मार्च,२०२०-
श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना वॉरियर्स का अभिवादन, २२ मार्च,२०२० #JanataCurfew #JantaCurfew #LargestVaccineDrive #Lockdown#NarendraModi #BJP #PMModi #VaccineMaitri #ChineseVirus #G20India #Swadeshi #MakeInIndia #MadeInIindia #AatmanirbharBharat #स्वदेशी #आत्मनिर्भर_भारत pic.twitter.com/uub05ygG9T
— अविक शाहा (@AvickSaha_) March 22, 2023
आकाश चौधरी ने भी जनता कर्फ्यू के तीन साल होने पर इस दिन को किया याद-
Janata Curfew 3rd Anniversary! 22nd March 2020 is witnessed as a black day in Indian history where a complete nation wide lockdown was imposed by Modi Government resulting in many deaths out of hunger before Covid. A decision only a DICTATOR could take. #JanataCurfew #Lockdown
— Akshay Chaudhary (@Akshay_INC) March 21, 2023
वहीं एक अन्य यूजर ने एक पिटी हुई थाली की फोटो साझा कर लिखा आप चूक गए भाई… जनता कर्फ्यू वाली थाली-
You missed it bro… Janata Curfew wali thali pic.twitter.com/bvZycDul7Z
— AndhaDhoondh (@AndhaDhoondh) February 9, 2023