News Room Post

Janata Curfew: जनता कर्फ्यू के हुए तीन साल, जब आज के ही दिन से हर कोई अपने ही घर में कैदी बनने के लिए हुआ था मजबूर

नई दिल्ली। हमारे देश में कई ऐसी चीजें हुई हैं जिसे हमेशा हर कोई याद रखेगा। इन्हीं में से एक दिन 22 मार्च का दिन। जी हां आज से तीन साल पहले आज ही के दिन जनता कर्फ्यू का सामना करना पड़ा था। इस दिन ने हर किसी को अपने घर पर बंद रहने के लिए मजबूर कर दिया था। इसका कारण हैं कोरोना, जी हां कोरोना महामारी की वजह से पीएम मोदी ने आज से ठीक तीन साल पहले यानी 20 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू का एलान किया था। इसकी वजह से सारे स्कूल, दुकान, ऑफिस, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, गाड़ियां सब कुछ बंद हो गई थी। सबकी जिंदगी रुक सी गई थी। हर किसी ने अपने जीवन नें आशा खो दी थी कि उनकी जिंदगी पहले जैसी हो पाएगी या नहीं फिर से उसी तरह जिंदगी जीएंगे या नहीं।

जनता कर्फ्यू

साल 2020 में जब कोरोना के मामले आए तब किसी को नहीं पता था कि यह महामारी इतना विकराल रूप ले लेगी और इस कारण हर किसी को अपने-अपने घरों में कैद होना पड़ेगा। यह वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता था इस बीमारी ने ना जाने कितनों को अपनों से अलग कर दिया था, इस कोरोना ने ना जाने कितनों के सपनों में पानी फेर दिया था। इस दौरान पीएम मोदी ने कई बार देश को संबोधन देकर उन्हें हौसला रखने को बताया। साथ ही इस बीमारी से कैसे लड़े इसका तरीका भी बताया। इसी दौरान पीएम ने देशवासियों से शाम 5 बजकर 5 मिनट पर जाकर थालियां बजाने को भी कहा था। मोदी के इस आदेश को कई लोगों ने माना भी था। जनता कर्फ्यू के तीन साल पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं चलिए देखते हैं-

शर्मा जी ने एक वीडियो साझा कर लिखा जनता कर्फ्यू को अब 3 साल हो गए हैं-

राजेश नाम के यूजर ने एक फोटो साझा कर लिखा इस दिन, उस वर्ष। 22 मार्च जनता कर्फ्यू। अस्तित्व के लिए एक राष्ट्र की लड़ाई-

प्रवीनचंद्र सेठ नाम के यूजर ने भी जनता कर्फ्यू के तीन साल होने पर इस दिन को किया याद-

SNAP नाम के यूजर ने भी लिखा आज जनता कर्फ्यू को तीन साल हो गए-

अविका शाह ने लिखा श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना वॉरियर्स का अभिवादन, २२ मार्च,२०२०-

आकाश चौधरी ने भी जनता कर्फ्यू के तीन साल होने पर इस दिन को किया याद-

वहीं एक अन्य यूजर ने एक पिटी हुई थाली की फोटो साझा कर लिखा आप चूक गए भाई… जनता कर्फ्यू वाली थाली-

Exit mobile version