News Room Post

Tight Security In Ayodhya: राम नवमी पर अयोध्या में सुरक्षा बेहद कड़ी, भगवान रामलला के वीआईपी दर्शन भी बंद, जानिए हनुमानगढ़ी में क्या की गई व्यवस्था

अयोध्या। अयोध्या में इस बार राम नवमी के मौके पर 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसकी वजह राम मंदिर का बनना है। श्रद्धालु इस बार राम नवमी पर भगवान रामलला के 20 घंटे तक दर्शन कर सकेंगे। श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ को संभालने और किसी भी घटना को रोकने के लिए अयोध्या में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन करने के लिए रोज ही लाखों की तादाद में भक्त आ रहे हैं।

प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार राम नवमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना के कारण अयोध्या को 7 जोन और 39 सेक्टर में बांटा गया है। अयोध्या में यातायात को 2 जोन और 11 सेक्टर में बांटने का फैसला किया गया है। अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 11 एएसपी, 26 डीएसपी, 150 इंस्पेक्टर, 400 सब इंस्पेक्टर, 25 महिला सब इंस्पेक्टर, 1305 हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्सटेबल, 270 महिला हेड कॉन्सटेबल और कॉन्सटेबल को तैनात किया गया है। इनके अलावा 15 कंपनी पीएसी भी लगाई गई है। 2 कंपनी बाढ़ राहत टीम, एसडीआरएफ की 1 टीम, एटीएस की 1 टीम को भी अयोध्या में तैनात किया गया है।

 

जानकारी के मुताबिक राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन का सिलसिला 17 अप्रैल को तड़के ही शुरू हो जाएगा। राम मंदिर में 18 अप्रैल तक वीआईपी दर्शन बंद किया गया है। वहीं, अयोध्या के दूसरे मुख्य मंदिर हनुमानगढ़ी में भी 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक दर्शन के लिए समय का एलान किया गया है। हनुमानगढ़ी मंदिर में 15 अप्रैल से तड़के 3 बजे से 4 बजे तक पूजा होगी। फिर 4 बजे से श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा। 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक हनुमानगढ़ी में दोपहर 12 से 12.20 बजे तक दर्शन बंद रहेंगे। इसके बाद मंदिर खुलेगा, लेकिन शाम 3 बजे से 3.20 तक आरती के लिए बंद होगा। राम नवमी पर हनुमानगढ़ी में श्रद्धालु तड़के 3.30 बजे से ही दर्शन कर सकेंगे। अयोध्या आने वाले भक्त पहले हनुमानगढ़ी जाते हैं और फिर राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन करते हैं। इसी के अनुसार व्यवस्था की गई है।

Exit mobile version