News Room Post

केजरीवाल और खालिस्तानी संगठनों के बीच सांठ-गांठ के आरोपों पर टिकैत ने दी प्रतिक्रिया, केजरीवाल के बारे में कहा…

नई दिल्ली। किसान आंदोलन खत्म हो गया। केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस ले लिए। सभी आंदोलनकारी किसान अपने-अपने घरों की ओर रवाना हो लिए। कल तक सड़कों पर डेरा डाले किसान आज खेती खलिहानों में खेती बाड़ी करने में जुट गए। लेकिन अभी किसान आंदोलन के बहाने किसानों के रहनुमा के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर चुके राकेश टिकैत की सक्रियता अभी खत्म नहीं हुई है। आप उनकी सक्रियता का अंदाजा महज इसी से लगा सकते हैं कि अब वे हर मसले को लेकर खुलकर अपनी राय व्यक्त करते हैं। ऐसे में उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा कई मौकों पर छलकर सामने आ जाती है। खैर, अब आगामी दिनों में वे अपनी इस महत्वाकांक्षा को आगे चलकर क्या रूप देंगे। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन उससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें केजरीवाल और कुमार विश्वास के बीच चल रही खींचतान के संदर्भ में टिका टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल, अभी कुछ दिनों पहले ही कविराज कुमार विश्वास ने सीएम योगी पर आतंकियों से कनेक्शन का आरोप लगाया था। जिसके बारे में हम सबने देखा सुना और पढ़ा था। अब इसी मसले को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने मीडिया से मुखातिब होने के दौरान क्या कुछ कहा है। आइए, आपको बताते हैं। दरअसल, उन्होंने कहा कि ‘वो (अरविंद केजरीवाल) आंदोलनकारी तो हैं लेकिन इस तरह के नहीं लगते। कुमार विश्वास तो इनकी पार्टी में था।

इनका तो कुछ राज्यसभा को लेकर कुछ झगड़ा था। अगर राज्यसभा मिल जाती तो ये बढ़िया थे। राज्यसभा नहीं दिए तो एलीगेशन लगा दिए। (केजरीवाल) इस तरह का आदमी तो नहीं लगता।’ राकेश टिकैत का यह वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। अब आपका राकेश टिकैत द्वारा दिल्ली की सियासत में दखलअंदाजी के संदर्भ में क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना मत भूलिएगा। लेकिन यहां हम आपको एक बात बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ही कविराज कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तानियों की पैरोकारी करने का आरोप लगाया था।

Exit mobile version