News Room Post

Farmers Protest: आंदोलन ठंडा पड़ता देख बौराये टिकैत, अब बोले आर्टिकल 370 हटने से किसान परेशान, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

rakesh tikait

नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए है। राकेश टिकैत ने आर्टिकल 370 हटाए जाने पर ऐसा बयान दे डाला है जिसके बाद वह ट्विटर पर लोगों के निशाने पर आ गए। इतना ही नहीं लोगों ने टिकैत की जमकर फजीहत भी कर डाली। दरअसल राकेश टिकैत ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से वहां के किसान परेशान हैं। साथ ही टिकैत ने कहा कि घाटी में केवल कुछ प्राइवेट कंपनियों को ही फायदा हो रहा है और जो किसान विरोध कर रहे हैं उन्हें आतंकी बताया जा रहा है।

इतना ही नहीं टिकैत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम है तो कश्मीर दिख रहा है। कश्मीर पर बयानबाजी करना किसान नेता टिकैत को महंगा पड़ गया। वह सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं।

 टिकैत की सरकार को धमकी, किसानों से कहा- ट्रैक्टरों के साथ अपनी तैयारी रखो, तो लोगों ने ऐसे सिखाया सबक

केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। कोरोना महामारी के बीच किसानों के आंदोलन को 6 महीने से अधिक हो गए हैं। किसान तीनों कृषि कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए है। केंद्र सरकार से उनकी हर बातचीत अब तक बेनतीजा ही रही है। लेकिन इन सबके बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक बार फिर केंद्र सरकार को धमकी दी है, साथ ही किसान से आंदोलन को तेज करने की भी मांग की।

रविवार को राकेश टिकैत ने केंद्र को धमकी देते हुए ट्वीट किया, सरकार मानने वाली नहीं है। इलाज तो करना पड़ेगा। ट्रैक्टरों के साथ अपनी तैयारी रखो। जमीन बचाने के लिए आंदोलन तेज करना होगा।

किसान आंदोलन को लेकर सरकार को धमकी देने वाले राकेश टिकैत सोशल मीडिया पर एक बार फिर यूजर्स के निशाने पर आ गए। लोगों ने राकेश टिकैत को धमकी देने पर जमकर फटकार लगाई।

इससे पहले राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, देश की राजधानी को किसानों ने पिछले 7 महीनों से घेर रखा है। भारत सरकार को शर्म नहीं आती? हम कहां बैठें? हमारा कोई घर है वहां। ये गलतफहमी सरकार अपने दिमाग से निकाल दे कि किसान वापस जाएगा। किसान तभी वापस जाएगा, जब मांगें पूरी जाएंगी।

वहीं, टीकरी बॉर्डर के धरनास्थल पर आग से जलने के बाद जान गंवाने वाले शख्स (मुकेश) को लेकर भी राकेश टिकैत ने अपनी प्रतिक्रिया दी। टिकैत ने कहा कि, इसे मर्डर नहीं कह सकते। एक बयान उसने सरपंच को दिया, कहा कि तेल गिराकर आग लगाई। दूसरा मरने वाले के ही बयान हैं उसमें कहा कि मेरा घर से झगड़ा हो रहा था और मैं खुद पेट्रोल लाया। उसकी पेट्रोल लाने की फूटेज भी है। इसकी जांच हो जाए

Exit mobile version