News Room Post

Tillu Tajpuriya Murder: सामने आया गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का वीडियो, CCTV फुटेज में कैद हुई पूरी घटना

Tillu Tajpuriya Murder: इसके बाद फिर 3 साथी कैदी टिल्लू ताजपुरिया पर लगातार वार करते रहते है। दनादन वो टिल्लू ताजपुरिया पर नुकीले हथियार वार करके लहुलुहान कर देते है और तब तक वार करते रहते है जब तक वो मार नहीं जाता है। इसके बाद तीनों साथी कैदी वहां से चले जाते है।

tillu tajpuriya

नई दिल्ली। कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। देश की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली जेल दिल्ली की तिहाड़ जेल में 2 मई को टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई है। इसका अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिससे देखकर आपकी भी रूह कांप जाएगी। किसी तरीके से तिहाड़ जेल में उसे नुकीले हथियार से लगातार वार करते हुए मौत के घाट उतारा गया है।वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल रंग की टीशर्ट में टिल्लू ताजपुरिया दिखाई दे रहा है। इसके अलावा वीडियो में नजर आ रहा है कि 4 से 5 लोग पहले उसे अंदर घेरकर मारने की कोशिश करते है। लेकिन किसी तरह से टिल्लू बाहर आ जाता है। बाहर भी तीनों लोग उस पर वार करते रहते है।

हालांकि इस दौरान कुछ कैदी उसे बचाने के लिए आगे आते है मगर उन्हें रोक दिया जाता है। वीडियो तिहाड़ जेल के आंगन का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर टिल्लू की हत्या की सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद फिर 3 साथी कैदी टिल्लू ताजपुरिया पर लगातार वार करते रहते है। दनादन वो टिल्लू ताजपुरिया पर नुकीले हथियार वार करके लहुलुहान कर देते है और तब तक वार करते रहते है जब तक वो मार नहीं जाता है। फिर तीनों साथी कैदी वहां से चले जाते है।

इसके बाद जख्मी हालात में टिल्लू के अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला था कि टिल्लू ताजपुरिया पर 40 से ज्यादा नुकीले हथियार वार किए गए थे।बता दें कि टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने ली थी। गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया के जरिए खुद इस बात को कंफर्म किया था।

Exit mobile version