नई दिल्ली। 2015 की भारतीय प्रशासनिक सेवा की टॉपर टीना डाबी और उनके पति, आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे ने शुक्रवार देर शाम को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। जैसे ही टीना डाबी के पहले बच्चे होने की खबर सोशल मीडिया पर आई उनके चाहने वाले उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। टीना डाबी ने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान तमाम ऐसे फोटोज शेयर की थी। जिसको लेकर उनके चाहने वालों के बीच उनके पहले बच्चे को लेकर एक्साइटमेंट थी। कोई उन्हें पहले लड़की होने का आशीर्वाद दे रहा था। तो कोई लड़का होने का, लेकिन आखिरकार टीना डाबी ने एक लड़के को जन्म दिया।
जुलाई 2022 में जैसलमेर के जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यभार संभालने वाली टीना डाबी की सार्वजनिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता दृढ़ रही है। इससे पहले, वह जयपुर में राजस्थान सरकार में वित्त (कर) के संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थीं। उनके समर्पण और शानदार कार्य ने न केवल उन्हें प्रशंसा दिलाई है बल्कि एक बेहतर अधिकारी के रूप में उनकी स्थिति को भी मजबूत किया है।
दलित समुदाय के लिए एक अग्रदूत
टीना डाबी ने 2015 में प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले दलित समुदाय के पहले व्यक्ति बनकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया। उनकी उपलब्धि न केवल उनकी अदम्य भावना का प्रमाण है, बल्कि सिविल सेवा के इच्छुक लोगों के लिए आशा की किरण भी है। हाशिए की पृष्ठभूमि से आने के बावजूद उन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा में टॉप किया।
दो प्रतिष्ठित करियरों का मिलन
22 अप्रैल को जयपुर में आयोजित एक निजी समारोह में, 2016 के राजस्थान कैडर की अधिकारी टीना डाबी ने अपने सम्मानित साथी, 2013-बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे के साथ सात फेरे लिए। वे महाराष्ट्र के लातूर से आते हैं।