News Room Post

PM Modi turns 71: ममता बनर्जी ने अबतक नहीं किया PM मोदी को बर्थ डे विश, लेकिन भतीजे अभिषेक ने बधाई देते हुए लिखी ये बात

PM Modi turns 71: खास बात ये है कि पीएम मोदी को राहुल गांधी, अरविंद कजेरीवाल, अखिलेश यादव समेत कई विपक्ष नेताओं ने बर्थ डे विश किया है। लेकिन ममता बनर्जी ने अभी तक पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं नहीं दीं।

PM Modi, Abhishek and Mamata banerjee

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर देशभर के तमाम नेता उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दी है। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के भतीजे व पार्टी के सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दीं। साथ ही अभिषेक बनर्जी ने पीएम मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की।

खास बात ये है कि पीएम मोदी को राहुल गांधी, अरविंद कजेरीवाल, अखिलेश यादव समेत कई विपक्ष नेताओं ने बर्थ डे विश किया है। लेकिन ममता बनर्जी ने अभी तक पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं नहीं दीं।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

वहीं पीएम मोदी के धुर राजनीतिक विरोधी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दीं। उन्होंने महज 4 शब्दों में प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। राहुल गांधी ने शुक्रवार ट्वीट कर लिखा, “हैप्पी बर्थडे, मोदी जी।”

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है।

अखिलेश यादव ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई

मायावती ने दी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई 

Exit mobile version