News Room Post

West Bengal: हार की आहट देख अल्पसंख्यकों की शरण में ममता, लगाई गुहार ‘आपका वोट बंट न पाए’

Mamta Banerjee CM Bengal prayes

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान 6 अप्रैल को होना है। ऐसे में भाजपा और टीएमसी दोनों की तरफ से खूब जोर आजमाइश हो रही है। दोनों दलों की तरफ से वोटरों को लुभाने के लिए तमाम रैलियां की जा रही हैं। वहीं भाजपा लगातार टीएमसी को लेकर कह रही है कि ममता बनर्जी को अपनी हार साफ दिखाई दे रही है, ऐसे में 2 मई को बंगाल में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बंगाल के तारकेश्वर में एक रैली में यहां तक कह दिया कि, इस बार जब बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो वो शपथ ग्रहण समारोह में शामिल जरूर होंगे। वहीं भाजपा की आक्रामक शैली के जवाब में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में अल्पसंख्यकों वोटरों से अपील करते हुए कहा कि, आपका वोट बंट न पाए, इसके लिए एकजुट होकर वोट करें और भाजपा को शिकस्त दें।

ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल को बीजेपी बांटना चाहती है, ये लोग बंगाल, और यहां की संस्कृति को मिटाना चाहते हैं। शनिवार को उत्तरी 24 परगना में चुनावी रैली में तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं अल्पसंख्यक समुदाय के सभी भाइयों और बहनों से अनुरोध करती हूं कि आप लोगों का वोट न बंटे।’ पीएम मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने अपने भाषण में कहा कि अंग्रेजों ने जिस तरह से बंगाल को बांटने का प्रयास किया उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बंगाल को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।

सीएम ममता ने लोगों से ये भी अपील की कि, वो लोग बाहरी लोगों को वोट न करें। उन्होंने कहा कि बीजेपी बंगाल को बांटना चाहती है क्या आप ‘बंग भंग’ आंदोलन के बारे में जानते हैं? इन दिनों भी ऐसा ही हो रहा है। ये लोग बंगाल, यहां की भाषा और यहां की संस्कृति को समाप्त करना चाहते हैं।

मतदाताओं से अपील में उन्होंने कहा कि, हैदराबाद (असदुद्दीन ओवैसी) और फुरफुरा शरीफ (अब्बास सिद्दीकी) को भाजपा ने हिंदुओं और मुसलमानों को विभाजित करने के लिए पैसा दिया है। यदि आप NRC और विभाजन नहीं चाहते हैं, तो उन्हें वोट न दें। उन्हें वोट देने का मतलब होगा कि आपने भाजपा को वोट दिया।

Exit mobile version