News Room Post

TMC Leader Killed In West Bengal: पश्चिम बंगाल में गोली मारकर टीएमसी के स्थानीय नेता की हत्या, दूसरा गंभीर रूप से घायल

death

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हर चुनाव के दौरान और बाद में हिंसा होने की खबरें आती हैं। एक बार फिर ऐसी ही खबर आई है। पश्चिम बंगाल में 4 विधानसभा सीटों का उप चुनाव हुआ है। इस उप चुनाव में टीएमसी सभी सीटों पर जीती है। उप चुनाव का नतीजा आने के बाद पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में टीएमसी के 2 स्थानीय नेताओं को गोली मारी गई। इनमें से एक की मौत हो गई। गोली लगने से टीएमसी का दूसरा नेता घायल हुआ है।

उत्तर दिनाजपुर पुलिस के अनुसार टीएमसी के नेताओं बापी रॉय और मोहम्मद सज्जाद पर इस्लामपुर के श्रीकृष्णपुर इलाके में फायरिंग की गई। बताया जा रहा है कि अचानक 9-10 बदमाश आए और उन्होंने बापी रॉय और मोहम्मद सज्जाद पर गोलियां चला दीं। दोनों को करीब से निशाना बनाया गया। गोली लगने से बापी रॉय और सज्जाद वहीं गिर पड़े। इस दौरान बदमाश भाग निकले। जिला अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टरों ने बापी रॉय को मृत घोषित कर दिया। मोहम्मद सज्जाद की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। बापी रॉय और मोहम्मद सज्जाद पर फायरिंग की जानकारी मिलने पर उत्तर दिनाजपुर के टीएमसी जिला अध्यक्ष के. लागरवाल, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर हुसैन वगैरा अस्पताल पहुंचे।

बीते दिनों लोकसभा चुनाव के दौरान भी पश्चिम बंगाल में कई जगह हिंसा हुई थी। यहां तक कि तब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रहे निशीथ प्रामाणिक पर हमला हुआ। झाड़ग्राम में बीजेपी प्रत्याशी पर हमले में उनके सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे। अप्रैल में एनआईए की टीम पर पूर्वी मिदनापुर में हमला किया गया था। वहीं, टीएमसी नेता रहे शाहजहां शेख पर भी ईडी की टीम पर हमला कराने का आरोप है। पश्चिम बंगाल में 2021 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी खूब हिंसा हुई थी। यहां तक कि कई परिवारों को बचने के लिए असम जाकर शरण लेनी पड़ी थी।

Exit mobile version