News Room Post

बंगाल चुनाव से पहले ममता को तगड़ा झटका, राजीब बनर्जी ने विधायक पद से दिया इस्तीफा

Rajib Banerjee

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। एक तरफ जहां भाजपा राज्य में अपना कमल खिलाने के लिए लगातार हरमुमकिन कोशिश कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सामने अपना गढ़ बचाने की चुनौती है। सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल चुनाव से पहले ममता के करीबी नेता उनका साथ छोड़ रहे हैं और लगातार टीएमसी को छोड़ भाजपा का दामन थम रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार को मुख्यमत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) को बड़ा झटका लगा है।

दरअसल पूर्व कैबिनेट मंत्री राजीब बनर्जी (Rajeeb Banerjee) ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले वे 22 जनवरी को ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार से कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके हैं। उन्हें ममता ने राज्य के वन मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी थी। बनर्जी हावड़ा डोमजूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। उन्होंने विधानसभा में स्पीकर बिमान बनर्जी से मुलाकात की और अपना इस्तीफा दे दिया।

इससे पहले राजीब बनर्जी ने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा देते हुए सीएम ममता को भेजे अपने त्याग पत्र में लिखा था, ‘मुझे यह सूचित करते हुए बेहद खेद है कि मैंने वन विभाग में एक कैबिनेट मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल से इस्तीफा दे दिया है।’ उन्होंने कहा कि राजभवन में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के पास त्याग पत्र की एक प्रति भेज दी गई है। बनर्जी ने आगे कहा, ‘पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करना मेरे लिए एक सम्मान की बात रही है। इस अवसर के लिए मैं दिल से अपना आभार व्यक्त करता हूं।’

अटकलें लगाई जा रही हैं कि बनर्जी 31 जनवरी को अमित शाह की रैली के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं। वहीं तृणमूल कांग्रेस के एक अन्य विधायक वैशाली डालमिया शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो सकते हैं। डालमिया को तृणमूल से निलंबित कर दिया गया था।

Exit mobile version