News Room Post

West Bengal Election: टीएमसी नेता के बिगड़े बोल, कहा भारत के 30% मुस्लिम साथ आ जाएं तो 4 पाकिस्तान बन जाएगा

TMC Leader Sheikh Alam

नई दिल्ली। 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर रणभेरी बज चुकी है। सारे पार्टियों के नेता अपना झंड़ा लेकर जनता के बीच वोट मांगने पहुंच गए हैं। लेकिन इस सब के बीच सबसे दिलचस्प चुनावी सरगर्मी पश्चिम बंगाल में देखने को मिल रही है। यहां मुकाबला सीधे-सीधे भाजपा और सत्तारूढ़ टीएमसी के बीच देखने को मिल रहा है। हालात पल-पल बदल रहे हैं। दोनों दलों के बीच कई सर्वे में कांटे की टक्कर दिखाया जा रहा है। वहीं इस राज्य में दोनों दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। इस सब के बीच दोनों ही दलों के नेता की तरफ से विवादित बयान भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कल ही एक चुनावी सभा में ममता बनर्जी को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने ममता को सलाह दी थी कि वह बरमुड़ा पहनकर सभा में पहुंचें ताकि जनता को उनकी दोनों पैर दिखाई दे। हालांकि इस पर टीएमसी की तरफ से भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार पश्चिम बंगाल में प्रचार कर रहे नेताओं को सख्ती से कहा हुआ है कि वह वहां कोई भी विवादित बयान देने से बचें। वहीं आज टीएमसी के नेता ने एक ऐसा बयान दिया जो केवल विवादित ही नहीं बल्कि समाज को बांटने वाला, धर्म के नाम पर लोगों को भड़काने वाला और राष्ट्रविरोधी बयान भी है।

आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख आलम ने यहां भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि अगर भारत के 30 फीसदी मुसलमान भी साथ आ जाएं तो 4-4 पाकिस्तान बन जाएगा। टीएमसी नेता यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के लोग यहां जो घटना करके गए हैं अगर वह चाहते तो उनमें से एक भी वापस लौटकर नहीं जाता, बस एक बार अपने लड़कों को इशारा करने की जरूरत थी। वह सारे के सारे यहीं साफ हो जाते। उनकी लाठी के साथ हम उनको भी काटकर फेंक देते लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। क्योंकि हम टीएमसी के नेता हैं और ममता बनर्जी के विश्वासपात्र भी, हमें दीदी पर पूरा भरोसा है।

शेख आलम ने आगे कहा कि देशभर में हम 30 प्रतिशत अल्पसंख्यक हैं और वह लोग 70 प्रतिशत लेकिन अगर सारे अल्पसंख्यक एकजुट हो गए तो हम 4-4 पाकिस्तान बना सकते हैं। फिर वह 70 प्रतिशत कहां जाएंगे?


भाजपा आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमीत मालवीय ने शोख आलम के इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि टीएमसी नेता शेख आलम ने बीरभूम के बासापाड़ा, नानूर में भाषण देते हुए कहा, अगर भारत में 30 प्रतिशत मुस्लिम एक साथ आते हैं, तो 4 पाकिस्तान बन सकते हैं। इसके साथ ही शेख आलम ने ममता के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट करते हुए ऐसा नहीं करने का फरमान सुनाया। क्या ममता बनर्जी शेख आलम के इस बयान का समर्थन करती है? क्या पश्चिम बंगाल के लोग ऐसा बंगाल चाहते हैं?

Exit mobile version