News Room Post

Muslim Rashtra Row: पश्चिम बंगाल में महिला की पिटाई मामले को टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान ने बताया ‘मुस्लिम राष्ट्र का नियम’!, सियासत गर्माई

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में महिला और पुरुष की जमकर पिटाई का मामला सामने आने के बाद आरोपी तजमुल उर्फ जेसीबी को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन चोपड़ा विधानसभा क्षेत्र के टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस घटना के बारे में टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान ने बयान देते हुए कहा कि मुस्लिम देश के कुछ नियम और न्याय हैं, वहां ऐसा ही होता है।

हमीदुल रहमान ने आरोपी तजमुल के टीएमसी से संबंध होने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि ये गांव की घटना है और इसका टीएमसी से कोई लेना-देना नहीं है। इसके आगे हमीदुल ने घटना की निंदा की, लेकिन ये भई कहा कि महिला दुष्ट जानवर बन गई। उसने पति, बेटे और बेटी को छोड़ दिया था। इसके बाद ही हमीदुल रहमान ने विवादित बयान देते हुए मुस्लिम राष्ट्र वाली बात कही। हमीदुल ने कहा कि जो वहां हुआ, वो थोड़ा अतिवादी था और इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हमीदुल के इस मुस्लिम राष्ट्र वाले बयान पर विवाद खड़ा हो गया है और सोशल मीडिया पर सवाल पूछे जा रहे हैं।

उत्तर दिनाजपुर में महिला और उसके साथी की जमकर पिटाई की घटना पर विपक्षी दलों ने पहले ही ममता बनर्जी की सरकार को घेर रखा है। बीजपी और सीपीएम ने पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को घेरा है। वहीं, अब पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष और मोदी सरकार में मंत्री सुकांत मजुमदार ने कहा है कि टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान का मुस्लिम राष्ट्र का उल्लेख और कुछ नियमों के तहत दंड की बात करना बेहद चिंताजनक है। उन्होंने बयान में सवाल उठाया है कि क्या टीएमसी पश्चिम बंगाल को ऐसा राज्य घोषित कर रही है, जहां शरिया लागू है? कुल मिलाकर उत्तरी दिनाजपुर की घटना अब नया मोड़ लेती दिख रही है। संसद में भी इसकी गूंज सुनाई दे सकती है।

Exit mobile version