News Room Post

Video: ममता की सांसद ने जैन युवकों को बताया मांसाहारी, सोशल मीडिया पर भड़क उठा महुआ मोइत्रा के खिलाफ गुस्सा

mahua moitra

नई दिल्ली। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस TMC की सांसद महुआ मोइत्रा अपने ऊल-जुलूल बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं। इस बार उन्होंने जैन धर्म को मानने वालों के बारे में गलत बयान देकर मुसीबत मोल ली है। महुआ ने जैन धर्म के युवाओं को मांसाहारी बता दिया। जबकि, जैन कभी मांसाहार नहीं करते। महुआ के संसद में दिए इस बयान पर सोशल मीडिया में उनके खिलाफ गुस्सा भड़क उठा है। तमाम लोग महुआ पर तंज कसते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। महुआ इससे पहले भी मोदी सरकार के खिलाफ अपने बयानों की वजह से चर्चा में रही हैं। वो संसद में बोलती हैं, तो बहुत गुस्से में दिखती हैं।

संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान महुआ मोइत्रा का उग्र रूप देश ने देखा था। तब भी उन्होंने गोमूत्र का हवाला देकर बीजेपी सांसदों पर तंज कसा था। अब लोकसभा में महुआ ने बयान दिया कि ‘सरकार ऐसे हालात से डरती है कि अहमदाबाद में जैन युवा किसी ठेले पर जाकर काठी कवाब खा रहा हो।’ उनके इस बयान से ही लोगों की नाराजगी भड़क उठी है। महुआ मोइत्रा पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ये आरोप भी लगाया था कि उन्होंने आईटी मंत्रालय की संसदीय समिति की बैठक में तीन बार उन्हें बिहारी गुंडा कहा। महुआ ने हालांकि ऐसा कहने से इनकार किया था। महुआ उस वक्त भी लोगों के निशाने पर आई थीं, जब उन्होंने शिवलिंग पर कंडोम चढ़ाने का एक कार्टून शेयर किया था।

और अब आप देखिए कि जैन समाज के युवाओं को मांसाहारी बताने पर महुआ के खिलाफ किस तरह सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी भड़की है।

Exit mobile version