News Room Post

IAS Dog Walk Stadium: स्टेडियम में कुत्ता घुमा रहे IAS दंपति का हुआ ट्रांसफर तो तिलमिलाई TMC सांसद महुआ मोइत्रा और उमर अब्दुल्ला, जानिए क्या कहा

umr abdullah

नई दिल्ली। बीते दिन देश की राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमा रहे IAS दंपति को लेकर दिन भर हंगामा देखने को मिला था। शाम होते-होते आईएएस दंपति का तबादला आदेश जारी कर दिया गया।  संजीव खिरवार (Sanjeev Khirwar)   का तबादला लद्दाख में किया गया है, जबकि  रिंकू धुग्गा (Rinku Dugga)  की नई पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश में हुई है। अब इनके तबादले को लेकर भी बवाल देखने को मिल रहा है। TMC सांसद महुआ मोइत्रा और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने IAS दंपति के ट्रांसफर को लेकर ट्वीट कर अपना विरोध जताया है।

महुआ मोइत्रा ने रिंकू दुग्गा की अरुणाचल प्रदेश में हुई पोस्टिंग को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार नॉर्थ ईस्ट के इलाकों के लिए फर्जी प्यार दिखाती है और फिर ठीक से काम ना करने वाले अधिकारियों का ट्रांसफर करा देती है। टीएमसी से लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने लिखा, ‘ठीक से काम ना करने वाले दिल्ली के नौकरशाह का ट्रांसफर होने पर अरुणाचल प्रदेश का अपमान क्यों किया जा रहा है? गृह मंत्रालय नॉर्थ ईस्ट के इलाकों से दिखावटी प्रेम दिखाकर फिर उन इलाकों को अपने कचरे को फेंकने के लिए क्यों इस्तेमाल करती है?’ इसके आगे महुआ ने अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू को इसका विरोध करने के लिए कहा है।

उमर अब्दुल्ला ने कही ये बात

लद्दाख में संजीव खिरवार का तबादला किए जाने पर उमर अब्दुल्ला ने लिखा, “कि लोग लद्दाख को सजा वाली पोस्टिंग क्यों कह रहे हैं? कई लोगों के लिए यह खूबसूरत जगह है जहां कई शानदार जगह हैं. दूसरी बात यह है कि वहां के लोगों के लिए यह हतोत्साहित करने वाला है कि ऑफिसर्स को यहां सजा देने के लिए भेजा जाता है’’।


त्यागराज स्टेडियम से शुरू हुआ था मामला

ये पूरा विवाद दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम से शुरू हुआ। दावा किया जा रहा था कि त्यागराज स्टेडियम में IAS दंपति रात को अपने कुत्ते संग टहलने जाते थे। कुत्ते संग टहलने के कारण स्टेडियम को सात बजे ही खिलाड़ियों के लिए बंद कर दिया जाता था। जबकि खिलाड़ी पहले 8.30 या 9 बजे तक प्रैक्टिस कर पाते थे। इस विवाद के सामने आने के बाद काफी बवाल हुआ और IAS दंपति का ट्रांसफर कर दिया गया। ट्रांसफर के साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि अब दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए रात को 10 बजे तक खुले रहेंगे।

Exit mobile version