News Room Post

बीजेपी में शामिल होने से पहले पश्चिम बंगाल के इस बड़े नेता को दी गयी Z श्रेणी की सुरक्षा

shubhendu ammata

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की आहट होते ही यहां हिंसा का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव अगले साल होना है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच आए दिन हिंसक झड़प होती रहती है। इतना ही नहीं अब तो भाजपा नेताओं की रैलियों में बमबारी की खबरें भी सामने आने लगी हैं। बता दें कि इस बीच बंगाल सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खास रहे शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikary) तृणमूल कांग्रेस (TMC) को अलविदा कह देंगे। शुभेंदु अधिकारी का टीएमसी छोड़ना ममता बनर्जी के लिए करारा झटका जैसा है। दरअसल आगामी विधानसभा चुनावों के पहले अधिकारी के बागी तेवर पार्टी को नुकसान भी पहुंचा सकता है। अधिकारी के बागी तेवरों को देखते हुए पहले आशंका जताई जा रही थी शुभेंदु भाजपा का दामन नहीं थामेंगे लेकिन अब इसके संकेत मिलने लगे हैं कि अधिकारी भाजपा के साथ जा सकते हैं।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा के बीच मंगलवार को शुभेंदु अधिकारी को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करा दी गई जिसके बाद टीएमसी में हड़कंप मच गया है। वहीं बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने भी इस बात के संकेत दिए हैं कि अधिकारी अगले कुछ दिनों में भाजपा में शामिल हो जाएंगे। साथ ही खबर है कि 19 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह मिदनापुर के दौरे पर हैं जहां उनकी मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगे।

वहीं बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने कहा, ‘शुभेंदु पर फैसला हो गया है, आने वाले 2 या 4 दिन में वो पार्टी में शामिल होंगे। सारी बातें हो चुकी है।’ रॉय ने दावा किया कि ममता बनर्जी कितना भी दौरा कर लें मगर इसबार वह और टीएमसी जीतेगी नहीं। ममता की हार को लेकर निश्चिंत रॉय ने कहा कि ममता कितना भी प्रचार करें नतीजा जीरो होगा। ये छूटने की कोशिश है दौरा नहीं है।

गौरलतब है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी से कई नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है। एक समय ममता बनर्जी का दाहिना हाथ माने जाने वाले रॉय भी तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर 2017 में भाजपा में शामिल हो गए थे। टीएमसी में रहने के दौरान उन्होंने भी 2006 के सिंगूर आंदोलन में भाग लिया था। अधिकारी भी इस आंदोलन की अगुआई करने वालों में से एक थे। अब अधिकारी के भी भाजपा में जाने के संकेत मिल रहे हैं।

Exit mobile version