News Room Post

Cash for Query: महुआ मोइत्रा प्रकरण पर आया TMC का बयान, जानें क्या कहा ?

mahua moitra

नई दिल्ली। टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा प्रकरण पर अब बीजेपी का रिेएक्शन सामने आया है। दरअसल, टीएमसी की ओर से फिरहाद हकीम ने मीडिया से बातचीत के दौरान महुआ मोइत्रा का बचाव किया है जिसमें उन्होंने कहा कि बेवजह महुआ को फंसाने की कोशिश की जा रही है , क्योंकि उन्होंने बीते दिनों संसद में अदानी प्रकरण को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार महुआ को बदनाम करने की कोशिश कर रही है, लेकिन मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि सरकार की यह कोशिश बिल्कुल कामयाब नहीं होने जा रही है।

उन्होंने आगे कहा कि मैं पार्टी की ओर से तो नहीं बोल सकता हूं, लेकिन निजी तौर पर यह जरूर कहना चाहता हूं कि ऐसी युक्तियों का इस्तेमाल कर केंद्र सरकार महुआ को फंसाने की कोशिश कर रही है और यह सबकुछ आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी खेमों को निरुत्साहित करने के ध्येय से किया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले टीएमसी नेता डेरक ओ ब्राउन ने भी महुआ मोइत्रा प्रकरण पर अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था कि हमारी पूरे मामले पर नजर है। मामला अभी संसद के एथिक्स कमेटी को भेज दिया गया है। अब जांच का इंतजार है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में संसद का क्या रुख रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

बता दें कि बीते दिनों बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा पर व्यापारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर उनके हित में सवाल पूछने का आरोप लगाया। बीजेपी नेता ने कहा कि महुआ द्वारा पूछे गए अधिकांश सवाल हीरानंदानी से जुड़े हुए थे। हालांकि, महुआ ने इन सवालों को सिरे से खारिज कर इन्हें राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया है। बहरहाल, मामले की जांच जारी है । अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version