News Room Post

Rahul Gandhi: ‘एक अयोग्य सांसद धार्मिक सेंगोल को’..USA में राहुल गांधी के PM मोदी पर बयान को लेकर भड़की बीजेपी

modi rahul

नई दिल्ली। एक तरफ पीएम मोदी देश में नई संसद भवन का उद्घाटन कर रहे थे दूसरी तरफ हर बात पर विरोध करने वाला विपक्ष विरोध पर अड़ा हुआ था। इसके बाद जब अमेरिका में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलने की कोशिश की तो उनपर बीजेपी भी हमलावर हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मीडिया के सामने कहा कि राहुल गांधी एक ऐसे वंश से संबंध रखते हैं जो विदेश की धरती पर जाकर भी भारतीय राज्य तमिनाडु की बुराई करते आए हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी द्वारा दंडवत प्रणाम के ऊपर भी सवाल उठाए जाने का जिक्र करते हुए शहज़ाद पूनावाला ने उनपर तंज कसा। राहुल गांधी ने दंडवत प्रणाम को लेकर तब सवाल उठाए थे जब पीएम मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के समय सेंगोल के सामने दंडवत प्रणाम किया था।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अपने 10 दिवसीय अमेरिकी दौरे के पहले ही दिन से पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की थी, उन्होंने ये भी कहा था कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार वास्तविक मुद्दों पर बिलकुल भी बात नहीं करना चाहती है, वो कभी भी महंगाई, भ्रष्टाचार, और बेरोजगारी, समाज में फैलती घृणा के ऊपर खुलकर बातचीत नहीं करते हैं, इन्हीं वजहों से वो दंडवत होने के लिए मजबूर हैं। लेकिन जब में आपको दंडवत नहीं करता हूं तो क्या आपको अच्छा नहीं लगता है ?

इसी पर बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उनपर तंज कसते हुए कहा कि एक अयोग्य घोषित हो चुका सांसद धार्मिक सेंगोल को ड्रामा करार दे रहा है। ऐसा करके वो न सिर्फ दक्षिण भारत बल्कि शताब्दियों पुरानी भारतीय संस्कृति व परंपराओं का भी मजाक बना रहा है। इसके साथ ही पूनावाला ने ये भी कहा कि जिन लोगों को गुलामी पसंद थी वो इस तरह के सत्ता के प्रतीकों को पसंद नहीं करते हैं, इसके साथ ही पीएम मोदी के सेंगोल के सामने दंडवत प्रणाम करने पर DMK जो कि कांग्रेस की सहयोगी पार्टी है उसने भी सवाल उठाए थे, जिसपर शहजाद ने कहा कि क्या DMK भी ऐसा मानती है कि पीएम मोदी ने सेंगोल के सामने दंडवत करने पर ड्रामा किया है।

 

Exit mobile version