News Room Post

Hindu Ekta Padyatra: ‘आज 20% हैं तो पुलिस पर चला रहे पत्थर, 50% हुए तो क्या करेंगे’, हिंदू एकता पदयात्रा में बोले बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री

नई दिल्ली। बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू एकता पदयात्रा आज अपने सातवें दिन में प्रवेश कर चुकी है। अब तक 120 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके बाबा बागेश्वर ने बुधवार को बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “बांग्लादेश में मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई जा रही हैं। बहन-बेटियों को ‘आशा’ से ‘आशिया’ बनाया जा रहा है। सनातन धर्म का प्रचार करने वालों को जेल में डाला जा रहा है। यदि भारत के हिंदू नहीं जागे, तो जो आज बांग्लादेश में हो रहा है, वह अगले 20 वर्षों में भारत में दोगुनी तीव्रता से होगा।”

संभल की घटना पर बड़ा बयान

संभल की हालिया घटना पर बोलते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने इसे राजनीति, भय और फूट डालने की नीति का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा, “दोषियों को कानून के हवाले करना चाहिए। यदि वे गोली चला सकते हैं, तो बोलने के काबिल भी नहीं बचेंगे। अगर आज 20% लोग कानून पर पत्थर मार रहे हैं, तो जब वे 50% होंगे, तो हिंदुओं के घरों पर पत्थर फेंकेंगे।” संभल के सीओ की टिप्पणी का जिक्र करते हुए शास्त्री ने कहा, “जाहिल गोली चलाए, तो हमें भी चलानी चाहिए। जैसे को तैसा होना चाहिए, नहीं तो आप जिंदा नहीं रह पाएंगे।”

हिंदू एकता और सनातन धर्म के लिए आह्वान

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदू समाज अभी पूरी तरह जागा नहीं है, लेकिन जागरूकता की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा, “100 करोड़ हिंदुओं के लिए हम काम कर रहे हैं। हिंदुत्व के लिए हर घर और हर गांव में जाना चाहिए। सभी हिंदुओं को एकजुट होना चाहिए।”

प्रभु राम से क्या मांगेंगे?

ओरछा में प्रभु राम से अपनी प्रार्थना बताते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “इस देश में हिंदू और बेटियां सुरक्षित रहें। बांग्लादेश में मंदिर तोड़ने और सनातन धर्म प्रचारकों को जेल में डालने जैसी घटनाएं बंद हों।”

आरोपियों की पहचान पर बोले

योगी आदित्यनाथ सरकार के उपद्रवियों की तस्वीरें सार्वजनिक करने के फैसले पर उन्होंने समर्थन जताते हुए कहा, “यह अच्छा कदम है। इससे लौटकर कोई अपराध नहीं करेगा। आरोपियों के चेहरे और उनकी बिरादरी सबके सामने आएगी।”

 

 

Exit mobile version