News Room Post

Purvanchal Expressway: आज प्रधानमंत्री मोदी करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, वायुसेना के लड़ाकू विमान दिखाएंगे जलवा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उदघाटन करेंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एम्स्प्रेसवे है। 340 किमी लम्बे इस एक्सप्रेस वे से गाजीपुर से लखनऊ की दूरी महज साढ़े तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी। यहां बनने वाली पुलिस चौकियों के साथ हेलिपैड भी बनाया जाएगा। उद्घाटन समारोह में वायुसेना का 45 मिनट का एयर शो भी होगा, जिसमें जगुआर, सुखोई और मिराज जैसे आधुनिकतम लड़ाकू विमान एक्सप्रेसवे पर बनी एयरस्ट्रिप से उड़ान भरेंगे।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाइए कि ये लखनऊ से होते हुए बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरेगा। बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के जरिये दिल्ली से उत्तर प्रदेश के पूर्वी कोने तक बस 10 घंटे में पहुंचा जा सकता है। इस एक्सप्रेस-वे से सरकार को टोल से 202 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा लेकिन फिलहाल लोगों को टोल टैक्स नहीं वसूला जायेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरस्ट्रिप का दौरा करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा यह पूर्वांचल में विकास के द्वार खोलेगा। सीएम योगी ने बताया कि सुल्तानपुर में बनाये एयरस्ट्रिप पर प्रधानमंत्री के सामने एयर शो होंगे। इस एयर शो में मिराज-2000, सुखोई-30 और जगुआर विमान हिस्सा लेंगे। लेकिन उसके पहले प्रधानमंत्री मोदी खुद हर्कुलस विमान से इसी पूर्वांचल एक्सप्रेस के बीच बनी हवाई पट्टी पर उतरेंगे।

प्रधानमंत्री के सामने विमान इस एयर स्ट्रिप पर सिर्फ टच एंड गो वाला शो ही नहीं दिखाएंगे बल्कि जैगुआर मिराज और सुखोई तीन फाइटर प्लेन युद्ध के समय में कैसे काम करते हैं किस तरीके से एयरस्ट्रिप पर ग्राउंड स्टाफ झटपट तैयारी करता है, इन सभी चीजों का प्रदर्शन भी होगा। आखिर में तीन किरण वाले एयर को भी दिखाया जाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को बनाने में कुल 36 महीने लगे, जबकि इसमें कुल लागत 22,500 करोड़ रुपये की आई है।

Exit mobile version