News Room Post

Tokyo Olympics का हुआ आगाज, पीएम मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों का बढ़ाया जोश, ट्विटर पर शेयर की पोस्ट

modi olympics

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक का आगाज आज हो चुका है। कोरोना वायरस के कहर के बीच ओलंपिक्स एक साल देरी से हो रहे हैं। जापान के नेशनल स्टेडियम में इसका उद्घाटन समारोह चल रहा है। इस दौरान भारतीय दल की अगुवाई हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और स्टार महिला बॉक्सर मैरी कॉम ने की। इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों का जोश बढ़ाया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह की एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। पीएम मोदी ने न सिर्फ ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी देखी बल्कि खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ाया।

भारत ने टोक्यो ओलंपिक के लिए 127 एथलीट टोक्यो भेजे हैं। जो ओलंपिक के इतिहास में सबसे बड़ा दल है। आपको बता दें कि ये समारोह बिना दर्शकों के किया जा रहा है। लेकिन इसमें कई बड़ी हस्तियों ने भाग लिया है जैसे जापान के एंपरर नारुहितो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और यूएस की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने शिरकत की।

Exit mobile version