News Room Post

Tokyo Olympics: आज लवलीना का अहम मुकाबला, असम विधानसभा ने किया यह फैसला

नई दिल्ली। भारत की बेटी लवलीना बोरगोहेन आज वेल्टरवेट महिला मुक्केबाजी के सेमीफाइनल मुकाबले में अपना दम-खम दिखाने जा रही हैं। इस अहम बाउट के कारण असम विधानसभा ने भी एक खास फैसला किया है। लवलीना के मैच के दौरान विधानसभा की कार्यवाही स्थगित रखी जाएगी। लवलीना के सामने तुर्की की विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली हैं। लवलीना ने ब्रॉन्ज मेडल पहले ही पक्का कर लिया है। आज का मैच जीतने पर कम से कम वह सिल्वर मेडल की हकदार हो जाएंगी। फाइनल मुकाबला अगर वह जीत जाती हैं, तो भारत को गोल्ड मेडल दिलाने में लवलीना सफल होंगी।


असम विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. नुमाल मोमिन के मुताबिक लवलीना के मैच के दौरान स्थगन प्रस्ताव का नोटिस स्पीकर को दिया गया है। लवलीना इतिहास रचने जा रही हैं। 69 किलोग्राम भार वर्ग में 23 साल की भारतीय खिलाड़ी का पदक इस खेल में नौ साल बाद भारत का पहला मेडल होगा। आज का मैच लवलीना जीत जाती हैं, तो वह फाइनल में पहुंच जाएंगी। आज तक कोई भारतीय महिला फाइनल तक नहीं पहुंचा है।


ब्रॉन्ज मेडल अपने लिए पक्का कर चुकीं लवलीना बोरगोहेन पहले ही मेरीकॉम और विजेंदर सिंह की बराबरी कर चुकी हैं। दोपहर में मुकाबला होगा। इस वजह से लवलीना मौसम के हिसाब से शरीर को फिट रखने के लिए बीते कुछ दिनों से दोपहर में ही प्रैक्टिस कर रही थीं। लवलीना के खिलाफ मुकाबले में उतरने वाली तुर्की की सुरमेनेली ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दो गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। वह 2019 में वर्ल्ड चैंपियनशिप भी जीत चुकी हैं। तब लवलीना को ब्रॉन्ज मेडल मिला था। दोनों के बीच हालांकि पहली बार मुकाबला होने जा रहा है।

Exit mobile version