News Room Post

Surat Diamond Bourse: कल PM मोदी करेंगे आवासीय भवन सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन, जानिए इसकी खासियत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपनी गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उनके द्वारा की गई हर गतिविधियों को जानने की आतुरता हमेशा ही दर्शकों और पाठकों में रही है। ऐसे में जब कल रविवार का दिन होगा। अधिकांश लोगों की दफ्तरों और शिक्षण संस्थानों से छुट्टी रहेंगी, तो बहुत मुमकिन है कि बड़ी संख्या में लोग जहां अख़बारों का अध्य़यन करने में जुटेंगे, तो वहीं कुछ टीवी के समक्ष नजरें गड़ाए बैठेंगे कि आखिर देश-दुनिया में क्या होने जा रहा है। वहीं, अगर आप ऐसे ही लोगों की फेहरिस्त में शुमार है, तो आपके लिए हम इस रिपोर्ट में एक अहम जानकारी देने जा रहे हैं।

दरअसल, पीएम मोदी कल यानी की रविवार को गुजरात में नवनिर्मित सूरत डायमंड बोर्स भवन का उद्घाटन करने जा रहे हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा आवासीय भवन होगा, जिसे 35.54 एकड़ भूमि पर 67 लाख वर्ग फुट फ्लोर स्पेस पर निर्मित किया गया है। ऐसे में प्रधानमंत्री इसके संबोधन के दौरान किन मसलों पर अपनी बात रखते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। वहीं, आइए अब आगे आपको इस भवन के खासियत के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

आपको बता दें कि यह आवासीय भवन 15 मंजिलों वाले एसडीबी भवन में तकरीबन 4500 डायमंड ट्रेडिंग कार्यालय होंगे। एसडीबी भवन के निकट पीएम मोदी लोगों को संबोधित करेंगे। वहीं, उद्घाटन से पहले पीएम मोदी कई हीरा कारोबारियों से मुलाकात भी करेंगे। उधऱ, व्यापारियों ने पहले ही कई कार्यालयों पर कब्जा भी कर लिया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरत एयरपोर्ट के नव-उन्नत टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन करेंगे। गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने गत फरवरी 2015 में एसडीबी और ड्रीम सिटी परियोजना का शिलान्यास किया था।

Exit mobile version