News Room Post

Lucknow: लखनऊ में दर्दनाक हादसा, रेलवे कॉलोनी में बने मकान के ढहने से पांच लोगों की मौत

Lucknow

नई दिल्ली। लखनऊ में आज शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक मकान की छत गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में जिस परिवार के पांच लोगों की मौत हुई है उसमें तीन मासूम भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये हादसा आलमबाग में रेलवे कॉलोनी में हुआ है। घर में पांच लोगों का एक परिवार रहता था जिसमें तीन बच्चे और माता-पिता शामिल थे। मकान की छत गिरने से सभी मलबे में दब गए और सभी की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, छत ढहने के दौरान पूरा परिवार अंदर घर में ही मौजूद था। छत ढहने के बाद परिवार की चीख-पुकार मच गई। छत ढहने और परिवार वालों की आवाज सुनने के बाद जब लोगों ने बाहर आकर देखा तो सभी की आंखें फटी रह गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इस पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद मलबा हटाने और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु हुआ। परिवार के सदस्यों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।  

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आलमबाग की जिस रेलवे कॉलोनी में ये हादसा हुआ है वहां के मकान काफी पुराने हैं। मकान जर्जर हालत में हैं। रेलवे की तरफ से कई बार कहा जा चुका है कि इन जर्जर घरों को गिराकर नए क्वार्टर का निर्माण कराया जाए ताकि कर्मचारी वहां अपने परिवारों के साथ रह सके। हालांकि अब तक इस मांग पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिस कारण रेलवे के कर्मचारी जान जोखिम में डालकर अपने परिवार के साथ यहां रह रहें हैं।

यहां देखें घटनास्थल का वीडियो

CM योगी ने जताया दुख

इस दर्दनाक हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। सीएम योगी ने इस मामले में अधिकारियों से तत्काल पीड़ितों को राहत उपलब्ध करने के लिए कहा है।

Exit mobile version