News Room Post

Ghaziabad Accident: गाजियाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूल बस और कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत

Ghaziabad Accident

नई दिल्ली। गाजियाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर एक बस और कार के बीच तेज टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अब तक 6 लोगों की जान हादसे में जा चुकी है। बताया जा रहा है कि ये हादसा मंगलवार सुबह एनएच-9 पर क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में सुबह करीब 7 बजे हुआ।

जोरदार टक्कर से उड़े कार के परखच्चे

मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हुए इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर से कार इतनी बुरी तरह दब गई कि अंदर बैठे लोगों को बचाने का मौका ही नहीं मिल सका। पुलिस को भी कार में फसे लोगों के शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि इस हादसे में गनीमत ये रही कि उस दौरान स्कूल बस में बच्चे मौजूद नहीं थे।

दर्शन को जा रहा था कार सवार परिवार

बताया जा रहा है कि कार सवार लोग मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले थे। सभी कार से खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहे थे। इस दौरान कार में चार व्यस्क और 4 बच्चे मौजूद थे। जब कार दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर विजय नगर फ्लाईओवर के ऊपर थी तो वहां रॉग साइड से आ रही बस ने टक्कर मार दी। टक्कर काफी जोरदार थी ऐसे में कार सवार लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला और मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Exit mobile version