News Room Post

इन 12 देशों के यात्रियों को भारत आने के बाद जमा करानी होगी अपनी कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट, रहना होगा 7 दिनों तक क्वारंटाइन

CORONA VIRUS

नई दिल्ली। बेशक कल तक वीरान रहने वाली गलियां अब लोगों की आमद से गुलजार हो चुकी है। कल कारखानों का आर्थिक पहिया अब अपनी रफ्तार पकड़ चुका है। कल तक खौफजदा रहने वाले चेहरे भी अब खिलखिलाना शुरू कर चुके हैं। हालिया हालात परिस्थितियों के दुरूस्त होने की गवाही देते नजर आ रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना कहर अभी खत्म हो चुका है या अब हम कोरोना के पूर्व जैसी जीवनशैली जीने की स्वतंत्रता मिल चुकी है। नहीं…ऐसा बिल्कुल भी नहीं… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राजनेता अपने संबोधन में देश की जनता को आगाह करते हुए साफ कह चुके हैं कि अभी कोरोना गया नहीं है। बेशक, इसका कहर कुछ दिनों के लिए कम हो चुका है। लेकिन अभी एहतियातों की रवायतों को विराम देना हमारे लिए किसी खतरे को न्योता देने के बराबर हो सकता है।

जी हां.. अभी यह संभावनाएं व  डर हकीकत में तब्दील होती हुई दिख रही और इस हकीकत में तब्दील करने काम कर रही हैं कोरोना की सबसे घातक माने जाने वाली कोरोना का omicron वेरिएंट। जिसे कोरोना के अन्य वेरिएंट की तुलना में काफी घातक माना जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका में इसके कहर बरपाने की खबरें आ चुकी हैं। खबर यह भी है कि कई यूरोपीय देशों में भी इसके कहर का सिलसिला शुरू हो चुका है। जिसे ध्यान में रखते हुए अब भारत खुद को सतर्क करने की तैयारी में जुट चुका है। हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक भारत में इसके वेरिएंट को लेकर किसी भी प्रकार की कोई खबर सामने नहीं आई है, लेकिन केंद्र सरकार अपनी तरफ सारी तैयारियों को मुकम्मल करने की जुगत में जुट चुकी है।

अब इसी संदर्भ में केंद्र सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया जा चुका है। खबर है कि यूनाइटेड किंगडम, ब्राजील, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, Bostwana, चीन, Mauritius, न्यूजीलैंड , जिम्बावे, सिंगापुर, हांगकांग समेत इस्राएल देश  से आने वाले लोगों को भारत आने से पहले अपनी नेगेटिव RTPCR रिपोर्ट जमा करानी होगी। जो कि 72 घंटे के अंतर्गत होनी चाहिए। बता दें कि अगर आपके द्वारा जांच की गई रिपोर्ट 72 घंटे या उससे अधिक हो चुके होंगे तो उसे मान्य नहीं माना जाएगा। इसके अलावा 14 दिन ट्रैवल हिस्ट्री समेत 7 दिनों के क्वाराइंटिन जैसे नियमों का अनुपालन करना होगा। यह नियम 1 दिसंबर से शुरू लागू होने जा रहा है। बता दें कि केंद्र सरकार ने यह फैसला अभी हाल ही में कोरोना के नए वेरिएंट जिसका नाम omicron बताया जा रहा है, उसके संदर्भ में लिया है, ताकि भारत में कोरोना के नए वेरिएंट को कहर बरपाने से रोका जा सकें।

Exit mobile version