News Room Post

Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष में फूट, ममता बनर्जी की पार्टी ने किया ये ऐलान

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव में ममता बनर्जी ने विपक्ष एकता को बड़ा झटका दिया है। तृणमूल कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दरअसल विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मारग्रेट अल्वा के पक्ष में टीएमसी वोट नहीं करेगी। इसकी जानकारी टीएमसी की बैठक के बाद पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने की है। इसके अलावा उन्होंने ये बताया है कि टीएमसी एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को सपोर्ट नहीं करेगी। आपको बता दें कि ममता बनर्जी का ये फैसला दिखा रहा है कि बाकी विपक्षी दल जिसमें कांग्रेस,एनसीपी, लेफ्ट, समाजवादी पार्टी, आरजेडी से खुद को अलग कर रही है। टीएमसी नहीं चाहती है कि उनकी गिनती विपक्षी दलों में हो।

हालांकि राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार टीएमसी के यशवंत सिन्हा ही आगे आए और उनको प्रत्याशी बनाया गया। लेकिन अब उपराष्ट्रपति चुनाव में टीएमसी ने अपनी रणनीति बदल दी है। ऐसे में ममता के इस ऐलान के बाद विपक्ष में फूट पड़ते हुए दिखाई दे रही है।

बता दें कि एनडीए ने पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाया। वहीं विपक्ष ने मारग्रेट अल्वा को अपना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव होने हैं।

Exit mobile version