News Room Post

Triple Talaq: यूपी के बरेली में ननद से फोन पर बात करती महिला को तीन तलाक, जान से मारने की भी धमकी दी

triple talaq

बरेली। तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बाद भी तमाम लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला यूपी के बरेली का है। यहां एक महिला ने आरोप लगाया है कि वो फोन पर अपनी ननद से बात कर रही थी। इससे नाराज होकर उसके पति ने तीन बार तलाक दे दिया। आरोपी मुरादाबाद में रहता है। महिला ने ये आरोप भी लगाया है कि उसकी सास और ससुर लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बरेली की कोतवाली पुलिस के मुताबिक आजमनगर निवासी हुस्ना ने तहरीर दी है कि पति ने उनको तीन तलाक दिया है।

पुलिस के मुताबिक हुस्ना ने बताया है कि उनकी शादी 2010 में मुरादाबाद के मुगलपुरा पीरगैब में रहने वाले उस्मान शेख से हुई थी। शादी में पिता ने काफी दहेज दिया था, लेकिन ससुराल के लोग खुश नहीं थे। आए दिन पति, सास सलमा, ससुर सरताज उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। शादी के बाद बच्चा न होने की वजह से भी हुस्ना को आए दिन पति दूसरी शादी करने की धमकी देता था। हुस्ना के मुताबिक उस्मान नशा करता है और घर पर उसे जमकर पीटता भी है। सास और ससुर उस वक्त उसे बचाने तक नहीं आते हैं।

पुलिस को दी गई तहरीर में हुस्ना ने कहा है कि 1 अप्रैल 2021 को पति और सास-ससुर ने उसे घर से निकाल दिया था। फिर मामले को सुलझाने के लिए कई बार पंचायत हुई। 24 मई को वो मोबाइल पर ननद से बात कर रही थी। तभी पति ने मोबाइल छीन लिया और तीन तलाक दे दिया। हुस्ना का आरोप ये भी है कि अब सभी आरोपी उसके पिता और भाई को भी जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।

Exit mobile version