News Room Post

Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा

Trivendra Singh Rawat

नई दिल्ली। उत्तराखंड (Uttarakhand) में सियासी उठापटक बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने इस्तीफा दे दिया है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने आज राज्यपाल बेबी रानी मौर्य (Governor Baby Rani Maurya) से मुलाकात कर अपना त्याग पत्र सौंप दिया है।  इस्तीफा देने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, विगत 4 वर्षों से BJP ने मुझे CM के रूप में उत्तराखंड में सेवा करने का मौका दिया। ये मेरा सौभाग्य रहा है। मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि पार्टी मुझे इतना बड़ा सम्मान देगी। पार्टी ने संयुक्त रूप से ये निर्णय लिया कि मुझे अब किसी और को ये मौका देना चाहिए।

बता दें कि देहरादून में बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक होने वाली है और उम्मीद है कि बुधवार को नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। खबरों के मुताबिक, नए मुख्यमंत्री के लिए सांसद अनिल बलूनी, अजय भट्ट और प्रदेश सरकार के मंत्री धन सिंह रावत प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं। आज रात तक केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह और दुष्यंत गौतम के देहरादून पहुंचने की उम्मीद है।

वहीं मुख्यमंत्री रावत की राज्यपाल से मुलाकात से पहले भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ( Uttarakhand BJP MLA Munna Singh Chauhan) ने मीडिया से बात करते कहा कि दोपहर 3 बजे सीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी में करीब 57 विधायक ऐसे हैं, जिन्होंने कभी कोई शिकायत नहीं की है और मुख्यमंत्री ने शानदार काम किया है

Exit mobile version