News Room Post

Bikaner Land Case: राहुल के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने दिया तगड़ा झटका

नई दिल्ली। मुश्किलों से चोली-दामन का साथ निभाने वाले गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा को राजस्थान हाईकोर्ट ने तगड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने यह झटका बीकानेर जमीन मामले में दिया है। दरअसल, कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा की याचिका खारिज कर दी है। जिसकी वजह से मामले में नौ अन्य याचिकाकर्ताओं को भी झटका लगा है। हालांकि, कोर्ट ने गिरफ्तारी पर आगामी दो हफ्तों तक लगी रोक बरकरार रखी है। कोर्ट ने काफी पहले ही गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। वहीं, स्पष्ट कर दिया गया है कि मौरीन वाड्रा को ईडी की जांच में सहयोग करना होगा।

ईडी बीकानेर जमीन खरीद-फरोख्त मामले की जांच कर रही है। मामले में स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी कंपनी पर भी गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। साल 2018 में भी रॉबर्ट वाड्रा ने जोधपुर कोर्ट में याचिका दाखिल कर ईडी की जांच पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन याचिका खारिज कर दी गई थी। अब तक मामले में 80 से भी अधिक सुनवाई हो चुकी है। आइए , आगे आपको पूरा माजरा विस्तार से बताते हैं।

 

जानिए पूरा माजरा

दरअसल, यह माजरा 2018 में जमीन खरीद फरोख्त मामले से जुड़ा हुआ है। यह जमीन विस्थापितों को देनी थी, लेकिन बाद में इसे अनुचित तरीके से खरीद लिया गया था। जिसे लेकर अभी कोर्ट में सुनवाई हो रही है। पहले मामले की सुनवाई सीबीआई ने की। इसके बाद ईडी ने कोर्ट से रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां की गिरफ्तारी की मांग की। लेकिन कोर्ट ने दोनों की गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है। बहरहाल, अब इस पूरे मामले में आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version