News Room Post

TRS Vs BJP : क्या तेलंगाना में सरकार गिराने की कोशिश कर रही है भाजपा ? मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली। तेलंगाना की राजनीति में किसी बड़ी उठापटक होने की सुगबुगाहट आने लगी है। राज्य सरकार का दावा है कि टीआरएस के 20 विधायकों को विपक्ष ने खरीदने की कोशिश की है। बता दें कि मुख्यमंत्री चन्द्रशेखर राव ने पिछले हफ्ते तेलंगाना के एक फॉर्महाउस में हुई घटना की तरफ इशारा करते हुए यह बात कही। इसके साथ ही केसीआर ने उन विधायकों की तारीफ की है, जिन्होंने 100 करोड़ रुपए के ऑफर को ठुकरा दिया। केसीआर ने यह बातें मुनुगोड़े उपचुनाव से पहले कही हैं।

एक रैली के दौरान मुख्यमंत्री ने उठाए सवाल

दरअसल मुख्यमंत्री केसीआर मनुगोदे में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरे साथ हैदराबाद से चार विधायक मुनुगोड़े आए हुए हैं। यह मेरे वह चार विधायक हैं, जिन्होंने करोड़ों के ऑफर को ठुकरा दिया। केसीआर ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सवाल किया। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी से पूछता हूं, आखिर यह क्रूरता क्यों? आपको और कितनी ज्यादा ताकत चाहिए? केसीआर ने कहा कि आप दो बार चुने जा चुके हैं। इसके बाद भी आप सरकारें क्यों गिरा रहे हैं? ‘केसीआर’ के नाम से मशहूर राव ने आरोप लगाया कि आपने कल देखा। (भाजपा सोचती है) केसीआर चिल्ला रहे हैं। आइए उनका (राजनीतिक) अंत देखते हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना में अपनी सरकार बनाने के लिए इस बार अपने स्टार प्रचारकों का सहारा ले रही है।

खुद प्रधानमंत्री दे रहे राज्य के बुनकरों को सजा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने साफ तौर पर पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पीएम मोदी ने प्रत्येक विधायक को 100 करोड़ रुपए में खरीदने के लिए दलाल भेजे हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा वे 20-30 विधायकों को खरीदना चाहते थे और केसीआर की सरकार गिराना चाहते थे तथा तेलंगाना पर चढ़ाई करना चाहते थे ताकि वे अपनी इच्छा के अनुसार निजीकरण को लागू कर सकें। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को इस मुद्दे पर चुप नहीं रहना चाहिए। उन्हें वोट डालने से पहले इस बारे में जरूर सोचना चाहिए। मुनुगोड़े में बुनकरों को संबोधित करते हुए केसीआर ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब हैंडलूम्स पर 5 फीसदी जीएसटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उन्हें सजा दे रहे हैं। इतना ही नहीं, केसीआर ने इस दौरान भाजपा की तुलना सांप से कर डाली। गौरतलब है कि इस बार तेलंगाना में राजनीतिक खींचतान बेहद ज्यादा है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी है जो हार मानने को तैयार नहीं है और अपना सरकार अपनी सरकार बनाने के लिए सांप सीढ़ी का खेल रही है। तो वहीं दूसरी तरफ वर्तमान टीआरएस की सरकार है जो अपने विधायकों को बागी होने से बचाने का प्रयास कर रही है।

 

Exit mobile version