News Room Post

शिवराज सरकार में बढ़ा सिंधिया का कद, सिलावट-राजपूत को मिला मंत्री पद, कुल मंत्रियों की संख्या हुई 30

Shivraj Cabinet: रविवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक तुलसीराम सिलावट( Tulsi Ram Silawat) और गोविंद सिंह राजपूत को कार्यकारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दोनों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार में मंत्रियों की संख्या बढ़ गई है। अब कुल मिलाकर शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट में 30 मंत्री हो गए हैं। बता दें कि रविवार दोपहर 12:30 बजे शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत ने मंत्री पद की शपथ ली। जहां शिवराज के मंत्रिमंडल में 30 मंत्री हो गए हैं तो इन तीस में से 11 मंत्री सिंधिया के समर्थक हैं। ऐसे में अब माना जा रहा है कि, शिवराज की सरकार में सिंधिया का कद बढ़ गया है। बता दें कि राज्य सरकार में कुल 35 मंत्रियों की जगह है। यानी कैबिनेट में 5 और मंत्री भविष्य में शामिल ​किए जा सकते हैं। बता दें कि रविवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को कार्यकारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दोनों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

बता दें कि बीते साल मार्च में सिंधिया के साथ तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत भी बीजेपी में शामिल हो गए थे। ऐसे में कांग्रेस से कुल 22 विधायकों ने बगावत की थी। इस बगावत का नतीजा ये रहा कि मध्य प्रदेश की तत्कालीन कमलनाथ की सरकार गिर गई थी। बाद में ये सभी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे।

इसके बाद राज्य में हुए उपचुनाव में इन दोनों ने जीत दर्ज की और शिवराज कैबिनेट में फिर से मंत्री बने। तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को सिंधिया के विश्वासपात्रों में गिना जाता है। ऐसे में ये पहले से तय था कि इन्हें मंत्री मिलेगा। बता दें कि आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर नवंबर में उपचुनाव हुए थे। रिजल्ट 10 नवंबर को जारी किया गया था। इन 28 सीटों में बीजेपी ने 19 और कांग्रेस ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

Exit mobile version