News Room Post

TV Debate: ‘शेर नहीं भीगी बिल्ली बनकर गोरों के आगे..’ राहुल गांधी को BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी का मुंहतोड़ जवाब

Sudhanshu Trivedi on Rahul Gandhi: भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, अगर सुप्रीम कोर्ट ने अडानी के मामले पर कमेटी गठित कर दी। उससे सेटिस्फाइड नहीं है। क्योंकि राहुल गांधी बुद्धि सामर्थ्य, बुद्धि कौशल और क्षमता सर्वोच्च न्यायालय से ज्यादा है। यहां पर वो सीधे सफाई दे सकते है।

नई दिल्ली। विदेशी धरती से हिंदुस्तान पर चोट करने वाले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों सुर्खियों में है। लंदन में राहुल गांधी के लोकतंत्र की आवाज दबाने जाने की बात कही थी। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कहा था कि विपक्ष को बोलने नहीं दिया था। राहुल गांधी के इस बयान को लेकर सड़क से लेकर संसद तक हंगामा मचा हुआ है। भाजपा ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए जवाब भी दिया। इसी को लेकर न्यूज चैनल आजतक के खास प्रोग्राम ‘हल्ला बोल’ में डिबेट रखी गई। एंकर अंजना ओम कश्यप के साथ इस चर्चा में बहस करने के लिए भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे, आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप कुमार और टीएमसी प्रवक्ता मानव जायसवाल शामिल हुए। सुधांशु त्रिवेदी ने इस चर्चा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जमकर प्रहार किया।

भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, अगर सुप्रीम कोर्ट ने अडानी के मामले पर कमेटी गठित कर दी। उससे सेटिस्फाइड नहीं है। क्योंकि राहुल गांधी बुद्धि सामर्थ्य, बुद्धि कौशल और क्षमता सर्वोच्च न्यायालय से ज्यादा है। यहां पर वो सीधे सफाई दे सकते है। आगे सुधांशु त्रिवेदी अडानी मामले पर कांग्रेस पर भड़के कहते है कि तीन राज्यों में अडानी के पास जमीन है। चूंकि पवार प्रोजेक्ट के लिए राजस्थान में जमीन दे रखी है। इसलिए आपके पांव के नीचे जमीन नहीं है।

आगे कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि, ये वो लोग है जिन्होंने संसद भवन की छत के ऊपर लगे शेरों को लेकर कोर्ट तक चले गए थे। याचिका डालते हुए कहा था कि शेर बहुत आक्रामक लग रहे है। इनको शेर भी बिल्ली जैसे चाहिए थे..भीगी बिल्ली जैसे चाहिए थे..इसलिए शेर नहीं दहाड़ रहा है। जिसको आप शेर कह रहे है वो शेर की खाल ओढ़कर गोरों के आगे मिमिआ रहा है।

भाजपा सांसद ने अपने ट्विटर हैंडल से इस डिबेट का एक वीडियो भी साझा किया है। जिस पर लोग भी जमकर कमेंट कर रहे है। कुछ लोग उनके इस बयान का समर्थन कर रहे है और कांग्रेस को खरी-खरी भी सुना रहे है।

Exit mobile version