News Room Post

Rajasthan: अपने पिता के खिलाफ ही खड़ा हो गया पुत्र, जानिए कैसे पायलट खेमे के इस विधायक की पारिवारिक कलह आई सोशल मीडिया पर

aniruddh bharatpur Vishvendra

नई दिल्ली। राजस्थान में कांग्रेसी विधायक और गहलोत सरकार में पर्यटन मंत्री रहे विश्वेन्द्र सिंह (Vishvendra Singh) के बेटे अनिरुद्ध (Anirudh) ने सोमवार को एक ऐसा ट्वीट किया जो विश्वेन्द्र सिंह की किरकिरी का कारण बना हुआ है। बता दें कि विश्वेन्द्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध ने अपने ट्वीट में पिता के साथ अपने रिश्ते को लेकर बातें लिखी हैं। गौरतलब है कि विश्वेन्द्र सिंह राजस्थान की डीग कुम्हेर विधानसभा के विधायक हैं। उन्हें सचिन पायलट (Sachin Pilot) के खेमे का माना जाता है। वो सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच हुए तनाव में उन्होंने पायलट को समर्थन देते हुए मंत्री पद गंवा दी। फिलहाल अब उनके बेटे ने एक ट्वीट से उनके पारिवारिक झगड़े को सोशल मीडिया तक खींच लाया है। उन्होंने एक ट्वीट करके राजस्थान की राजनीति में यह कहकर भूचाल ला दिया कि उनकी और उनके पिता की पिछले 6 सप्ताह से मुलाकात नहीं हुई है।

उन्होंने लिखा कि, उनके पिता उनकी माता के साथ हिंसक होते रहते हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि, जिन दोस्तों ने मुझे सपोर्ट किया, मेरे पिता ने उनका कारोबार खराब कर दिया। यह केवल राजनीतिक विचारधाराओं में अंतर के कारण नहीं है। बता दें कि अनिरुद्ध के इस आरोप पर फिलहाल विश्वेन्द्रसिंह की तरफ से कोई जवाब अभी नहीं दिया गया है लेकिन अनिरुद्ध सिंह का यह ट्वीट खासा वायरल हो रहा है।

बता दें कि अनिरुद्ध इसके पहले भाजपा विचारधारा से प्रेरित देखे गए हैं। ट्विटर पर देखा गया है कि अनिरुद्ध भाजपा नेताओं के ट्वीट्स को रिट्वीट करते रहते हैं। अभी तक तो उनका भाजपा प्रेम दिख रहा था लेकिन अब उन्होंने अपने ही पिता व कांग्रेसी विधायक को लेकर पारिवारिक कलह को जगजाहिर किया है। बता दें कि विश्वेन्द्रसिंह भरतपुर से 1989 में जनता दल, 1999 व 2004 में बीजेपी से सांसद रह चुके हैं। 2013 और 2018 में वे लगातार विधायक बने हैं।

अनिरुद्ध के ट्वीट पर लोगों ने किस तरह के रिएक्शन दिए…

Exit mobile version