News Room Post

Delhi: रेप पीड़िता के माता-पिता की तस्वीर शेयर करने वाले राहुल गांधी पर ट्विटर ने की ये कार्रवाई

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अक्सर किसी न किसी मामलों को लेकर विवादों में घिरे रहते है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया था जिसको लेकर काफी बवाल हुआ था। बता दें कि हाल ही राहुल गांधी ने दिल्ली में नाबालिग लड़की के साथ कथित रेप की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद उन्होंने एक ट्वीट किया था लेकिन अपने इस ट्वीट में एक बड़ी गलती कर बैठे। दरअसल राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में पीड़िता के माता-पिता के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर कर दी थी। जिसके बाद राहुल पर आरोप लगा था कि उन्होंने पीड़िता परिवार की पहचान को उजागर किया। वहीं इस घटना पर आक्रोश जताते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ट्विटर राहुल गांधी की शिकायत भी की थी। साथ ही उनके ट्विटर हैंडल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की थी।

वहीं अब इस मामले में ट्विटर ने राहुल गांधी के ट्वीट पर कार्रवाई की है। ट्विटर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस विवादित ट्वीट को डिलीट कर दिया है जिसमें पीड़िता के माता-पिता का चेहरा नजर आ रहा था।

वहीं ट्विटर द्वारा राहुल गांधी पर की गई कार्रवाई को लेकर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। लोगों ने राहुल गांधी का जमकर मजाक उड़ाया।

Exit mobile version