News Room Post

Ghaziabad: Twitter के एमडी की आज थाने में पेशी, देने होंगे इन सवालों के जवाब

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में बुजुर्ग अब्दुल से मारपीट और दाढ़ी काटने के वायरल वीडियो मामले में ट्विटर इंडिया (Twitter India) के एमडी मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) गुरुवार को लोनी के थाने में पेश होना है। इसमें उन्हें पुलिस की ओर से पूछे जाने वाले 11 सवालों के जवाब देने होंगे। इतना ही नहीं ट्विटर इंडिया के एमडी अगर आज थाने में पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि इनमें मुख्य सवाल भ्रामक वीडियो पर आपत्ति के बावजूद उसे नहीं हटाने को लेकर पूछा जा सकता है।

आपको बता दें कि हाल ही में बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसमें दावा किया गया कि कुछ युवकों ने एक मुस्लिम बुजुर्ग की जबरन पिटाई की और उससे जबरदस्ती जय श्री राम के नारे भी लगवाए।

गौरतलब है कि पुलिस द्वारा सीआरपीसी की धारा- 91 के तहत जारी नोटिस के बाद ट्विटर के एमडी ने पहले जांच में सहयोग का भरोसा देते हुए खुद वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हाजिर होने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन पुलिस ने उन्हें 24 जून की सुबह 10:30 बजे व्यक्तिगत रूप से विवेचनाधिकारी के समक्ष हाजिर होने को कहा था।

Exit mobile version