News Room Post

Twitter: सरकार के आगे ट्विटर ने टेके घुटने, भारत में नियुक्त किया शिकायत निवारण अधिकारी

twitter

नई दिल्ली। नये आईटी नियमों (New IT Rules) को लेकर सरकार से जारी तकरार के बीच ट्विटर ने भारत में विनय प्रकाश (Vinay Prakash) को शिकायत निवारण अधिकारी (RGO) नियुक्त किया है। इसकी जानकारी देते हुए ट्विटर द्वारा नियुक्त किए गए अधिकारी का स्थानीय पता भी दिया गया है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति उनसे संपर्क करना चाहता है तो वह उनसे मुलाकात भी कर सकता है। बता दें, बीते दिनों अपना पद संभालने के बाद नए आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर के साथ रहे गतिरोध को लेकर कहा था कि भारत में रहने और काम करने वालों को देश के नियमों का अनुपालन करना होगा जिसके बाद अब भारत के बढ़ते दबाव को देख ट्विटर ने भारत में शिकायत निवारण अधिकारी (RGO) नियुक्त किया है। RGO की नियुक्ति के साथ ही कंपनी ने 26 मई, 2021 से 25 जून, 2021 के दौरान की कंप्लायंस रिपोर्ट भी जारी की है जो कि 26 मई को लागू हुए आईटी नियमों के तहत एक और अहम नियम था।

RGO से जुड़ी जानकारी

ट्विटर ने भारत में नियुक्त किए गए RGO की जानकारी भी साझा की है। जिसके मुताबिक, विनय प्रकाश की ई-मेल आईडी grievance-officer-in@twitter.com है। इनका दफ्तर कर्नाटक स्थित बेंगलुरु में द स्टेट बिल्डिंग के चौथे मंजिल पर है। कंपनी की वेबसाइट ट्विटर ने लिखा, “भारत में ‘चौथी मंजिल, द एस्टेट, 121 डिकेंसन रोड, बैंगलोर 560042’ पर संपर्क किया जा सकता है”।

आपको बता दें, नये आईटी नियमों को लेकर केंद्र सरकार के टकराव का सामना कर रहे ट्विटर ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक सुनवाई के दौरान बताया था कि उसने एक अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया है, जो भारत के निवासी हैं। इसके अलावा ट्विटर ने ये भी कहा था कि वह (ट्विटर) नियमों के अनुसार, आठ हफ्तों के अंदर इस पद के लिए नियमित अधिकारी को नियुक्त करेगा। ट्विटर के इस बयान के बाद अदालत ने नये नियमों के अनुपालन पर एक हलफनामा, अमेरिका में नोटरी द्वारा सत्यापित, दाखिल करने के लिए उसे दो हफ्तों का समय दिया था।

Exit mobile version