News Room Post

Seema Haider: सीमा हैदर मामले में अब हिरासत में लिए गए बुलंदशहर से दो भाई, सचिन से है ये रिश्ता

Seema Haider

नई दिल्ली। सचिन मीणा और सीमा हैदर मामले में रविवार को यूपी एटीएस ने बुलंदशहर से दो भाइयों को हिरासत में लिया है। आरोप है कि इन हिरासत में लिए गए दोनों भाइयों ने ही सीमा हैदर और सचिन मीणा के आधार कार्ड और दूसरे दस्तावेजों में छेड़छाड़ की। इन दोनों को बीती रात हिरासत में लिया गया है साथ ही ये भी बताया गया है कि सचिन मीणा को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

बताया जा रहा है कि बुलंदशहर से जिन दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है उनका नाम पुष्पेंद्र मीणा और पवन मीणा है जो कि अहमदगढ़ में जन सेवा केंद्र चलाने का काम करते हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों (पुष्पेंद्र मीणा और पवन मीणा) ही भाई सचिन मीणा के फुफुरे भाई हैं। बताया ये भी जा रहा है कि जब इन दोनों भाइयों को यूपी एटीएस की टीम जन सेवा केंद्र पर लेने पहुंची तो सचिन भी गाड़ी में ही बैठा हुआ था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले नेपाल की राजधानी काठमांडू से होटल मालिक का बयान सामने आया था। होटल मालिक ने बताया था कि सीमा हैदर और सचिन मीणा ने उनके होटल में रुकने की दौरान गलत फर्जी नाम का इस्तेमाल किया था। होटल में रूम की बुकिंग सचिन ने कराई थी। सचिन के रूम बुक कराने के अगले दिन बाद सीमा वहां पहुंची थी। इस बात का भी खुलासा हुआ है कि सीमा जिस बस में सवार होकर सचिन मीणा तक पहुंची उसमें भी उसने टिकट फर्जी नाम से ही बनवाया था। सीमा से दो दौर की पूछताछ हो चुकी है।

आपको बता दें कि सीमा पाकिस्तान की रहने वाली है। सीमा पहले से ही शादीशुदा है और उसके 4 बच्चे भी हैं लेकिन पब्जी खेलने के दौरान सीमा को ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा संग प्यार हुआ। दोनों ने नेपाल के काठमांडू में मुलाकात भी की थी बाद में सीमा वापस पाकिस्तान लौट गई थी। पाकिस्तान लौटने के बाद सीमा ने सचिन संग रहने का मन बनाया। सचिन के साथ रहने के लिए सीमा ने पाकिस्तान छोड़ दिया और वो भारत में रहने लगीं।

भारत आने के लिए सीमा ने अवैध रास्ता अपनाया और वो पाकिस्तान से दुबई, दुबई से नेपाल, नेपाल से होते हुए भारत आई। हालांकि जब से भारतीय जांच एजेंसियों को सीमा के बाद अवैध रूप से पाकिस्तान से भारत आने की जानकारी लगी तभी से सीमा मुश्किल में है। सीमा से कई दौर की पूछताछ हो चुकी है। जांच एजेंसियों को शक है कि वो पाकिस्तानी जासूस हो सकती है। अब देखना होगा कि इस मामले में क्या कुछ सामने आता है…

Exit mobile version