News Room Post

Video: जर्मनी में बच्चों की कलाकारी देख PM मोदी हुए गदगद, बच्ची से पूछा आप ने मेरी फोटो क्यों बनाई, मिला ये जवाब

PM Modi Berlin

नई दिल्ली। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीन दिवसीय विदेश दौरे के तहत जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचे। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक मोदी-मोदी के नारे की गूंज सुनाई दी। बर्लिन पहुंचते ही पीएम मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री बर्लिन के बाद होटल एडलॉन केम्पिंस्की पहुंचे। जहां बड़ी तदाद में भारतीय समुदाय के लोग उनकी एक झलक पाने के लिए काफी उत्साहित दिखे। कई लोग प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेल्फी लेते दिखे। इस दौरान पीएम मोदी की मौजूदगी में भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए। पीएम मोदी ने एक-एक कर सभी भारतीय लोगों से मुलाकात भी की।

जर्मनी में बच्चों की कलाकारी देख पीएम मोदी काफी गदगद दिखे। मुलाकात के दौरान उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों से भी मिले और बातचीत भी की। इस दौरान दो बच्चों ने प्रधानमंत्री मोदी का दिल भी जीत लिया। एक तरफ जहां उन्होंने एक बच्चे की कविता सुनी। बच्चे की कविता सुनकर पीएम मोदी काफी मंत्रमुग्ध हो गए। वहीं एक छोटी बच्ची ने पीएम मोदी को उनकी एक तस्वीर भी भेंट की। इस दौरान पीएम मोदी उस छोटी बच्ची से पूछते है कि अपने मेरी फोटो क्यों बनाई है, जिसका बच्ची जवाब देते हुए कहती है कि आप मेरे फेवरेट आइकन हो। इसके बाद पीएम मोदी पूछते है कि कितनी देर में ये तस्वीर बनाई, तो बच्ची बोलती है एक घंटे में।

यहां देखिए वीडियो-

बर्लिन में पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंची बच्ची अनन्या मिश्रा ने बताया, ”मोदी जी से मिलकर बहुत अच्छा लगा। मैंने उन्हें कहा कि मुझे गर्व है कि आप हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं। मैंने उन्हें अपनी पेंटिंग दिखाई, उन्होंने इसपर अपने हस्ताक्षर भी किए।”

बता दें कि तीन दिवसीय यूरोपियन देशों के दौरे के तहत पीएम मोदी जर्मनी पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी के प्रति भारतीय समुदाय के लोगों में उनके प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। कई भारतीयों ने पीएम मोदी के पैर छूकर आर्शीवाद भी लेते नजर आए।

Exit mobile version