News Room Post

महाराष्ट्र के बाद अब यूपी के बुलंदशहर में की गई दो साधुओं की हत्या

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पालघर में दो संतों की हत्या के बाद अब यूपी से भी दो साधुओं की हत्या की खबर सामने आई है। यूपी के बुलंदशहर में सोमवार देर रात दो साधुओं की धारदार हथियारों से काटकर नृशंस हत्या कर दी गई। साधुओं की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। इस वारदात के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली के गांव पगोना में स्थित शिव मंदिर पर पिछले करीब 10 वर्षों से साधु जगनदास (55 वर्ष) और सेवादास (35 वर्ष) रहते थे। दोनों साधु मंदिर में रहकर पूजा-अर्चना में लीन रहते थे। सोमवार की देर रात मंदिर परिसर में ही दोनों साधुओं की धारदार हथियारों से प्रहार कर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पहुंचे तो उन्हें साधुओं के खून से लथपथ शव पड़े मिले। इसे देखकर कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर पर पहुंचे।

साधुओं की हत्या की खबर जब ग्रामीणों द्वारा सीओ अनूपशहर अतुल चौबे, कोतवाल मिथिलेश उपाध्याय को मिली तो वो पुलिस बल के साथ वारदात स्थल पर पहुंचे। फिलहाल शुरुआती जांच में अभी घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल सका है। सीओ अतुल चौबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल ग्रामीणों ने एक युवक पर शक जताया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

गौरतलब है कि बीते 17 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर में दो साधु और एक ड्राइवर की करीब 200 लोगों की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। बताया जाता है कि भीड़ ने इको वैन में बैठे दोनों साधु और उनके ड्राइवर को चोर समझ लिया था और फिर उनकी पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी।

Exit mobile version