News Room Post

Delhi: पीएम मोदी से मिले उद्धव ठाकरे, अजीत पवार-अशोक चव्हाण भी रहे मौजूद

PM Modi and Uddhav Thackeray

नई दिल्ली। मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) और कैबिनेट मंत्री अशोक चव्हाण (Cabinet Minister Ashok Chavan) भी मौजूद रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र सरकार के इन नेताओं की मुलाकात, मराठा आरक्षण और OBC आरक्षण पर को लेकर हुई। खबरों के मुताबिक उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से अलग से मिलने का भी वक्त मांगा है।

इससे पहले उद्धव ठाकरे ने सोमवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की और प्रधानमंत्री के साथ चर्चा किए जाने वाले मुद्दों पर बात की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने साफतौर पर कहा कि यह मुलाकात निजी थी, यह कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं थी। उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया कि पीएम मोदी के साथ उनके अच्‍छे संबंध हैं। उन्‍होंने कहा, ‘हम भले ही राजनीतिक रूप से साथ में नहीं हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे संबंध टूट गए हैं। मैं कोई नवाज शरीफ से मिलने नहीं गया था। अगर मैं पीएम से निजी तौर पर मिलता हूं तो इसमें कुछ गलत नहीं है।’

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके बताया कि उनकी पीएम मोदी से राज्‍य के कई संवदेनशील मुद्दों पर चर्चा हुई है। पीएम मोदी ने राज्‍य की समस्‍याएं सुनी हैं। उद्धव ठाकरे ने बताया कि पीएम मोदी से उनकी मराठा आरक्षण पर चर्चा हुई। साथ ही मराठी भाषा को विशेष दर्ज देने की भी उनसे मांग की गई।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि पीएम मोदी से उनकी फसल बीमा को लेकर और टाउते तूफान से हुए नुकसान पर भी बात हुई है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मेट्रो कार शेड को लेकर भी चर्चा हुई है।

Exit mobile version