News Room Post

Maharashtra: CM उद्धव ठाकरे के बिगड़े बोल, खुलेआम बीजेपी विधायक को दी ऐसी धमकी

मुंबई। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की जुबान से बिगड़े बोल निकले। उन्होंने बीजेपी के विधायक को पीटने की धमकी दी। हुआ ये कि बीडीडी चॉल पुनर्विकास योजना का ठाकरे उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने सलमान खान की फिल्म दबंग के डायलॉग ‘थप्पड़ से डर नहीं लगता’ को याद करते हुए कहा कि किसी को भी हमें थप्पड़ मारने की भाषा नहीं बोलनी चाहिए, क्योंकि हम पलटकर इतने जोर का थप्पड़ मारेंगे कि सामने वाला अपने पैरों पर खड़ा नहीं रह सकेगा। दरअसल, बीते दिनों बीजेपी के विधायक प्रसाद लाड ने कहा था कि अगर जरूरी हुआ, तो मध्य मुंबई में शिवसेना भवन को ध्वस्त कर दिया जाएगा। बाद में उन्होंने अपने बयान पर खेद जताया था और कहा था कि मीडिया ने उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया।

उद्धव ने बीजेपी विधायक को थप्पड़ मारने की धमकी जिस वक्त दी, उस वक्त मंच पर उनके साथ एनसीपी के चीफ शरद पवार भी बैठे थे। शिवसेना और बीजेपी के बीच तनातनी के दौर में पहली बार उद्धव ठाकरे की जुबान से किसी बीजेपी नेता के बारे में ऐसा बयान निकला है। हालांकि, उनकी पार्टी के नेता इस तरह के बयान पहले भी देते रहे हैं।

शिवसेना का इतिहास भी मारपीट वाला रहा है। एक दौर में शिवसेना ने मुंबई और महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के खिलाफ अभियान छेड़ा था। उस दौरान उत्तर भारतीयों को जगह-जगह पीटने की घटनाएं हुई थीं। मुंबई में समुद्र तटों पर छठ का पर्व मनाने के विरोध में भी शिवसेना खड़ी हो गई थी और बिहार के लोगों को यह पर्व मनाने से रोका था।

Exit mobile version