News Room Post

Maharashtra: आज PM मोदी से मुलाकात करेंगे उद्धव ठाकरे, क्या लिखी जाएगी नई इबारत?

नई दिल्ली। मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाक़ात करेंगे। लेकिन इस मुलाकात से पहले कई तरह की अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या सीएम ठाकरे प्रधानमंत्री मोदी से सिर्फ कोरोना को लेकर बातचीत करेंगे या फिर उनके मिलने का मकसद महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर चल रही राजनीति होगी।

इससे पहले सोमवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि,सीएम ठाकरे और डिप्टी सीएम अजीत पवार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेगा। वहीं इस मुलाकात के दौरान मराठा आरक्षण, ओबीसी आरक्षण और चक्रवाती तूफान से राहत को लेकर चर्चा की जाएगी।

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर ने महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा तबाही मचाई थी जिसके बाद अब राज्य के अधिकांश हिस्सों में दो महीने के कर्फ्यू के बाद सोमवार से कुछ जिलों में छूट दी गई है।

Exit mobile version