News Room Post

BBC के रेडियो शो में कॉलर ने दी PM मोदी की मां को गाली, भड़के लोग, ट्रेंड हुआ #BoycottBBC

BBC Radio Show: गौरतलब है कि इससे जुड़ा एक वीडियो भी धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। इसके वायरल होने के बाद बड़ी संख्‍या में लोग कॉमेंट करके अपनी तीखी प्रतिक्रिया जता रहे हैं।

PM Modi heeraben BCC radio

नई दिल्ली। ब्रिटेन में BBC एशियाई नेटवर्क के ‘बिग डिबेट’ रेडियो शो के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर अपशब्द कहे जाने का मामला सामने आया है। बता दें कि इस वाकये के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लोगों ने #BoycottBBC हैशटैग के साथ अपने विचार व्यक्त किये हैं। बता दें कि रेडियो शो लाइव होने के दौरान एक वक्‍ता ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर गाली दी। इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ। लोग बीबीसी को बायकॉट करने की बात कर रहे हैं। बता दें कि ब्रिटेन में रह रहे सिखों और भारत के लोगों के प्रति नस्‍ली भेदभाव पर एक डिबेट आयोजित की गई थी। इसी डिबेट में पूरी चर्चा भारत में चल रहे किसानों के प्रदर्शन की ओर मुड़ गई। इस दौरान एक कॉलर ने पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया।

गौरतलब है कि इससे जुड़ा एक वीडियो भी धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। इसके वायरल होने के बाद बड़ी संख्‍या में लोग कॉमेंट करके अपनी तीखी प्रतिक्रिया जता रहे हैं। कई लोग इस बीबीसी के रेडियो शो के प्रस्‍तोता और संगठन दोनों की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि बीबीसी ने इस आपत्तिजनक कॉमेंट को ऑन एयर कैसे जाने दिया।

वहीं कुछ लोग बीबीसी को इसके लिए माफी मांगने की बात कही है। ट्विटर पर #BoycottBBC हैशटैग के साथ लोग बीबीसी की जमकर फजीहत कर रहे हैं। देखिए किस तरह से लोगों ने बीबीसी को लेकर अपनी भड़ास निकाली है..

Exit mobile version