News Room Post

क्या ट्रंप की भारत यात्रा से पहले रची गई थी कोई साजिश, उमर खालिद का वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली। देशद्रोह मामले में आरोपी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र रहे उमर खालिद का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उमर खालिद कथित तौर पर कह रहे हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आने पर सड़क पर उतरना होगा। यह भाषण डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से ठीक पहले 17 फरवरी का बताया जा रहा है। ट्रंप के आने के बाद पूर्वोत्तर दिल्ली में दंगे भड़क गए थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद अब उमर खालिद दिल्ली पुलिस के निशाने पर आ सकते हैं।

उमर खालिद ने 17 फरवरी को अमरावती में भाषण दिया, जिसमें उमर ने मुख्यत: मुस्लिम लोगों को (अमेरिकी राष्ट्रपति) ट्रंप के भारत दौरे के दौरान 24 फरवरी को बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरने के लिए कह रहे हैं।’

इस वीडियो में खालिद यह कहते हुए सुने जा रहे हैं, ‘हम वादा करते हैं जब डोनाल्ड ट्रंप भारत आएंगे तो हम उन्हें बताएंगे कि प्रधानमंत्री और हिन्दुस्तान की सरकार, हिन्दुस्तान को बांटने का काम कर रही है। हम तमाम लोग सड़कों पर उतर कर आएंगे। क्या आप लोग उतर आएंगे।’

यह वीडियो भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी अमित मालवीय और भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने जारी किया है। यह वीडियो महाराष्ट्र के यवतमाल में 17 फरवरी को आयोजित एक जनसभा का बताया जा है। हालांकि न्यूजरूमपोस्ट इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध और समर्थन को लेकर हुए बवाल में 46 लोगों की जिंदगी छीन ली है तो करीब 250 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। इस हिंसा में हजारों वाहन फूंक दिए गए, सैकड़ों मकान जले और दुकानें लूट ली गईं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है कि दिल्ली में हिंसा के इस तांडव के लिए जिम्मेदार कौन है?

 

 

Exit mobile version