News Room Post

Atiq Ahmed: उमेश पाल की हत्या से माफिया अतीक का दूसरा बेटा उमर भी जुड़ा था!, करीबी वकील और बीवी शाइस्ता पर भी अहम खुलासे

umar and shaista parveen

माफिया अतीक का बेटा उमर और बीवी शाइस्ता परवीन।

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के पूरे परिवार के ही साजिश में शामिल होने की बात सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक अब पता चला है कि उमेश पाल की हत्या से पहले अतीक का बेटा असद अपने बड़े भाई उमर से लखनऊ जेल में जाकर मिला था। बड़ी खबर ये भी है कि प्रयागराज पुलिस ने अतीक के एक और खास राजदार वकील खान दौलत हनीफ की रिमांड के लिए अर्जी दी है। खान दौलत हनीफ ने ही असद को उमेश पाल की फोटो वाट्सएप पर भेजी थी। जिसके बाद हत्या की गई थी। सूत्रों के मुताबिक वकील हनीफ हर आपराधिक घटना में अतीक के साथ शामिल रहा है। हनीफ को भी कोर्ट ने उमेश पाल के अपहरण मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

माफिया अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन की ये नई तस्वीर सामने आई है।

इस बीच, प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान और आसपास पुलिस की तैनाती भी बढ़ाए जाने की खबर है। पुलिस को पता चला है कि अतीक की कब्र पर उसकी बीवी शाइस्ता परवीन पहुंच सकती है। शाइस्ता परवीन पर भी उमेश पाल की हत्या का आरोप है और वो 50000 की इनामी है। पुलिस ने उसकी तलाश में बीते कल अतीक के भाई अशरफ के हटवा स्थित ससुराल में छापा भी मारा था। शाइस्ता के अलावा अशरफ की बीवी जैनब फातिमा और ननद आयशा भी फरार हैं। इनकी तलाश भी पुलिस कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक शाइस्ता परवीन, जैनब और आयशा अपने करीबियों के यहां छिपती फिर रही हैं। इनके करीबी मडुआडीह, हटवा, सलाहपुर, भीटी, सिलना, लखनपुर, मोहब्बतगंज और महगांव में रहते हैं। शाइस्ता पर अब इनाम भी बढ़ाकर 1 लाख किया जा सकता है। दूसरी तरफ प्रयागराज के चकिया में अतीक के ध्वस्त दफ्तर में मिले खून और चाकू की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आज शाम तक आएगी। पुलिस ने इस मामले में आसपास के कई डॉक्टरों से भी पूछताछ की है।

Exit mobile version