News Room Post

Umesh Pal Murder Case: ‘2 हफ्ते में मुझे निपटा देंगे..’, माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ का बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। उमेश पाल अपहरण केस में मंगलवार को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया था। कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद समेत 3 को दोषी करार दिया था। इसके साथ ही कोर्ट ने तीनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा के साथ-साथ एक लाख का जुर्माना भी लगाया था। जबकि इस मामले में  कोर्ट ने अतीक के भाई अशरफ समेत 7 लोगो को दोषमुक्त करार दिया है। वहीं कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद माफिया अतीक कोर्टरूम में रो पड़ा था। कोर्ट से सजा मिलने के बाद अतीक अहमद को साबरमती जेल भेज दिया गया है। वहीं अशरफ अहमद को बरेली जेल भेजा जा रहा है। हालांकि कोर्ट से बरी होने के बाद माफिया अतीक के भाई अशरफ को अपनी जान का खतरा बना हुआ है।

बरी होने के बाद बरेली जेल पहुंचने पर अशरफ ने मीडिया को बताया कि, मुझे जेल से किसी बहाने से जेल से निकालेंगे और 2 हफ्ते में मुझे मार देंगे। यूपी के किसी बड़े अफसर ने कहा है। मैं नाम नहीं लूंगा। वहीं उमेश पाल हत्याकांड पर लगे आरोप पर अशरफ ने कहा कि ये साजिश है मुझे और मेरे परिवार को फसाने की और उत्तर प्रदेश की सरकार को बदनाम करने की। सीएम योगी आदित्यनाथ के ऊपर भी फर्जी मुकदमें लग चुके है, वो अच्छी तरह से मेरी पीड़ा को समझते है।

अशरफ अपने एनकांउटर पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि 2 हफ्ते में निपटा दिए जाओगे। उमेश पाल हत्याकांड पर सफाई पेश करते हुए मैं भी एक बार का विधायक रह चुका हूं.. 3 साल से जेल में हूं…मैं कैसे साजिश रच सकता हूं।

Exit mobile version