News Room Post

Summiya Rana: शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को यूपी पुलिस ने किया अपने ही घर मे नज़रबंद, जानिए क्या है पूरा मामला

kanpur

नई दिल्ली। मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है कि लखनऊ पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया है, लेकिन यहां गौर करने वाली बात है कि उन्हें पुलिस की तरफ से ऐसे वक्त में नजरबंद किया गया है, जब कल यानी की बीते शनिवार को पीएम मोदी की कानपुर रैली में विघ्न डालने हेतु कथित रूप से विशेष समुदाय की ओर से हिंसा की वारदात को अंजाम दिया गया था। ध्यान रहे कि यह हिंसा बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई कथित विवादित टिप्पणी के मद्देनजर की गई थी, जिसके बाद रोषयुक्त लोगों ने हिंसा की वारदात को अंजाम दिया। उधर, सुमैया राणा ने बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोमम्मद पर की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन करने का ऐलान किया था, जिसके बाद उन्हें लखनऊ पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। हालांकि, हाउस अरेस्ट की यह मियाद कब तक रहेगी। यह अभी तक सार्वजनिक नहीं हो पाया है।

वहीं, नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई कथित विवादित टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिस पर अलग-अलग तरह से लोगों के रिएक्शन देखने को मिले थे। लेकिन, बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि यह वीडियो पूरी तरह एडिटिड है, जिसे लोगों को दिगभ्रमित करने हेतु वायरल किया गया था। नूपुर शर्मा ने कहा कि यह वीडियो एक फैक्ट चैक वेबसाइट द्वारा साझा किया गया था। जिसमें तनिक भी विश्वनियता नहीं थी। बीजेपी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि उनकी किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश नहीं थी, लेकिन कुछ लोग इसे बेवजह तूल दे रहे हैं। बता दें कि नूपुर शर्मा के बयान के विरोधस्वरूप नमाज के बाद हिंसा की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था।

उधर, इससे पहले अक्टूबर 2021 में भी सुमैया राणा को हाउस अरेस्ट किया गया था। बता दें कि लखीमपुरी खीरी हिंसा में मृत किसानों के परिजनों  से मुलाकात करने के दौरान भी यूपी पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट किया था। ध्यान रहगे कि सुमैया के अक्सर किसी ना किसी मसले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर बने रहते हैं।

Exit mobile version